डब्ल्यूपीएल (WPl) में आरसीबी की खिलाड़ी (RCB Players) का सड़क पर सुबह की सैर (Morning Walk) करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video goes viral on social media) हो रहा है, जिसको लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.
WPL RCB players spotted taking a morning walk on Indian roads
WPL RCB players spotted taking a morning walk on Indian roads: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत के बाद से ही महिला क्रिकेटरों की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. तो वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की लॉरेन बेल, नादिन डी क्लर्क और जॉर्जिया वॉल गुजरात की सड़कों पर सुबह की सैर करती हुईं नज़र आ रही हैं.
डब्ल्यूपीएल के दौरान आरसीबी की खिलाड़ी का बिना किसी तामझाम या भारी सुरक्षा के भारतीय सड़कों पर सुबह की सैर (Morning Walk) करना सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह वीडियो न सिर्फ उनकी फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि उनके सहज और सरल व्यक्तित्व को भी पूरी तरह से उजागर करता है.
आमतौर पर बड़े एथलीटों को सुरक्षा घेरे और वीआईपी कल्चर में देखा जाता है, लेकिन जब कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आम नागरिकों की तरह सड़क पर टहलता है, तो प्रशंसक उनसे ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ (Relatability) पाते हैं. यह ‘डाउन-टू-अर्थ’ व्यवहार उन्हें एक ‘सेलिब्रिटी’ से ऊपर उठाकर एक ‘रोल मॉडल’ बनाने का काम करता है. लेकिन, प्रशंसकों के लिए यह देखना सुखद होता है कि करोड़ों के अनुबंध और वैश्विक प्रसिद्धि के बावजूद, ये खिलाड़ी अपनी जड़ों और सामान्य जीवन शैली से जुड़े हुए होते हैं.
एक खिलाड़ी का सरल स्वभाव उनकी ब्रांड वैल्यू को भी मजबूत करने का भी काम करता है. तो वहीं, आज के डिजिटल युग में प्रशंसक दिखावे से ज्यादा ‘ऑथेंटिसिटी’ (प्रामाणिकता) को बेहद ही पसंद करते हैं. दूसरी तरफ इस तरह के सहज पल सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान तेजी से खींचते हैं. फिलहाल, आरसीबी जैसे बड़े फ्रेंचाइजी के प्रति वफादारी को भी बढ़ाते हैं.
स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America President Donald Trump) ने उच्चस्तरीय…
Bengal Nipah Virus Symptoms: पश्चिम बंगाल में जानलेवा निपाह वायरस की आहट से देशभर में…
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी 2026 इस साल 23 जनवरी (शुक्रवार) को मनाई जाएगी. यह…
Border 2 Social Media Trend: मशहूर अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान भी बॉर्डर 2 के सोशल…
Arohi Mim 3 Minute 24 Second Video: बांग्लादेश की एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का…
E-Challan Toll: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में कुछ जरूरी…