होम / T 20 World Cup Indian Team के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL में रहा खराब

T 20 World Cup Indian Team के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL में रहा खराब

India News Editor • LAST UPDATED : October 13, 2021, 6:11 pm IST

T 20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

टी 20 वर्ल्ड कप में चुने गए टीम इंडिया के आधे से ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल 2021 के इस सीजन में फ्लॉप रहे हैं। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी 20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो रही है। 2021 के आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा और कई अन्य खिलाड़ियों का रहा है। साथ ही विराट कोहली भी हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल खिताब को जीतने की इस रेस से बाहर हो गए हैं। बतौर कप्तान विराट कोहली का ये आखिरी आईपीएल था।

7 खिलाड़ी हुए हिट T 20 World Cup Indian Team

आईपीएल 2021 में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हिट रहे हैं। केएल राहुल इस सीजन में अभी तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिसमें उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए हैं। वही जसप्रीत बुमराह भी सबसे अधिक विकटें लेने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंम्बर पर हैं।

इन खिलाड़ियों की खराब फोर्म से हो सकता है भारत को खतरा T 20 World Cup Indian Team

वर्ल्ड कप के दौरान सबसे बड़ी चिंता का कारण हार्दिक पंड्या होंगे। अनफिट होने के चलते वो सेकेंड लेग के शुरूआती 2 मैच नहीं खेले। हार्दिक ने पूरे आईपीएल के सेकेंड लेग में गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आलराउंडर होने के चलते अगर वो गेंदबाजी भी नहीं करेंगे तो टीम का बैलेंस बिगड़ सकता है। वैसे भी टीम इंडिया सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों के साथ वर्ल्ड कप में गई है। T 20 World Cup Indian Team

रोहित इस बार आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। वह थकान के चलते आईपीइल के सेकेंड लेग का पहला मैच नहीं खेले। 1-2 मैचों में उन्हें अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में असर्मथ रहे। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 110 का रहा। आखिरी दो मैचों में वे पूरी तरह फलॉप रहे हैं। इसका असर उनकी टीम पर भी पड़ा जिससे मुंबई प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

वहीं सूर्य कुमार यादव की बात की जाएं तो अभी तक अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी टीमों पर प्रभाव ढालने वाले सूर्य कुमार आईपीएल के दूसरे लेग में कही गुम से दिखे। पहले 4 मैचों में तो सूर्य कुमार दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। लीग के आखिरी मैच में उनकी 82 रनों की पारी के बाद उम्मीद है कि वो अपना खराब फॉर्म आईपीएल में ही छोड़कर वर्ल्ड कप में नई शुरूआत करेंगे।

अश्विन और भुवनेश्वर की परफार्मेंस ठीक नहीं T 20 World Cup Indian Team

गेंदबाजों में अश्विन और भुवनेश्वर भी इस आईपीएल में नाकाम ही रहे हैं। दोनों का चयन वर्ल्ड कप की टीम में अनुभव ज्यादा होने की वजह से हुआ है। अश्विन को सेकेंड लेग में सिर्फ 4 विकेट मिले हैं। उनके साथ भुवनेश्वर भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। 6 मैच में उन्हें महज 3 विकेट मिले। इकोनॉमी भी 7 से ऊपर रही। उधर, इशान किशन भी इस बार खराब फॉर्म का शिकार हुए हैं, आईपीएल के पहले तीन मैच में महज 34 रन बना सके। इसके बाद किशन को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। टीम का उन पर भरोसा होने के कारण उन्हें आखिरी के दो मैच में बतौर ओपनर के तौर पर लिया गया। दोनों ही मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। लेकिन टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि भारतीय टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल भी अच्छे ओपनर हैं। T 20 World Cup Indian Team

Also Read : ICC T20 World Cup 2021: के लिए बीसीसीआइ ने लॉन्च की टीम इंडिया की जर्सी

युजवेंद्र चहल की जगह वर्ल्ड कप में राहुल चाहर को लिया गया है लेकिन आईपीएल में चाहर फ्लॉप रहे हैं। चाहर को खराब फॉर्म की वजह से 4 मैच के बाद ही मुंबई ने टीम से ड्रॉप कर दिया। इस आईपीएल में चाहर ने सिर्फ 11 मैच खेले हैं और केवल 14 विकेट ही लिए हैं। T 20 World Cup Indian Team

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT