Shubman Gill and Suryakumar Yadav
India T20I Captain: 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. खराब फॉर्म की वजह से वाइस-कैप्टन शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है. वह 2025 में एक भी हाफ-सेंचुरी नहीं लगा पाए, जिससे उन्हें बाहर कर दिया गया. गिल की तरह कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस साल बुरी तरह फेल रहे हैं. वह एक भी हाफ-सेंचुरी नहीं लगा पाए.
भले ही T20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया हो लेकिन बीसीसीआई के सामने इससे भी बड़ी चुनौती खड़ी हुई है. वो चुनौती है टीम इंडिया का अगला टी-20 कप्तान कौन होगा? गिल को ODI और टेस्ट की तरह ही T20 टीम का अगला कप्तान माना जा रहा था. हालांकि, गिल अब T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं, और उनकी वापसी की उम्मीद कम है. इसलिए BCCI के सामने चुनौती मुश्किल लग रही है.
टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप अगर जीत भी जाती है तो भी BCCI को सूर्यकुमार यादव के बारे में सोचना होगा. सूर्यकुमार यादव 35 साल के हो गए हैं और यह पक्का है कि वह अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीत जाता है तो सूर्या रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं. अगर सूर्या ऐसा नहीं भी करते हैं तो BCCI जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए नया कैप्टन ढूंढ सकता है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि पांड्या इसके सबसे मजबूत दावेदार हो सकते हैं.
T20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर पटेल को गिल की जगह भले ही उप-कप्तान चुना गया हो लेकिन वो कप्तानी के लिए मज़बूत दावेदार नहीं माने जा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि वो एक ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर खुद T20 प्लेइंग XI में पक्की जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं अक्षर ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है. वहीं अक्षर की कप्तानी में IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा. टीम 5वें स्थान पर रही और प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई. 31 साल के अक्षर ने IPL में कप्तान के तौर पर अपने फ़ैसलों से कोई खास असर नहीं डाला.
कप्तानी के लिए एक और दावेदार जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसे टूर पर टीम को टेस्ट जीत दिलाई है. हालांकि, बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट एक रुकावट होगी, जिसे उन्हें टेस्ट मैचों और खासकर 2027 वर्ल्ड कप के लिए बचाकर रखने के लिए शुरू किया गया है. संजू सैमसन ने IPL में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है, लेकिन गौतम गंभीर के साथ उनके उलटे रिश्ते और टीम इंडिया में उनकी जगह न होना एक वजह मानी जा रही है. ऐसे में, BCCI के पास हार्दिक पांड्या ही एकमात्र ऑप्शन बचता है.
हार्दिक पांड्या ने एक कप्तान के तौर पर खुद को पहले ही साबित कर दिया है. IPL में उन्होंने गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई, और मुंबई इंडियंस में उन्होंने रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी से कप्तानी संभाली. हार्दिक ने इंटरनेशनल लेवल पर भी सबको इम्प्रेस किया है, रोहित की गैरमौजूदगी में T20 कप्तान के तौर पर टीम इंडिया की कप्तानी की.
हार्दिक पांड्या को 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा का वाइस-कैप्टन भी चुना गया था. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें पहले से ही एक संभावित कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन उनकी फिटनेस की दिक्कतों की वजह से कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली. हार्दिक ने अब तक तीन वनडे और 16 T20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. वहीं हार्दिक पांड्या T20I में टीम इंडिया के टॉप परफॉर्मर हैं.
Air Pollution in Delhi: दिल्ली की जहरीली हवा के बीच, आजकल सोशल मीडिया पर एक…
Income Tax Digital surveillance News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई,…
Small Savings Scheme: 2025 में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को लेकर क्या है…
Bangladesh: बांग्लादेश में 12 फरवरी, 2026 को होने वाले 13वें पार्लियामेंट्री चुनाव से पहले इलेक्शन…
Vijay Hazare Trophy Live Streaming: रोहित शर्मा और विराट कोहली 24 दिसंबर से शुरू हो…
Young dancer viral performance: सोशल मीडियो इंफ्लूएंसर ने माधुरी दीक्षित की फिल्म के एक गाने…