संबंधित खबरें
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
कौन है आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी? आखिर नाम चौंका देगा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 Cricket अक्षय ने टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी से विरोधियों को परेशान कर रखा है। मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में गुरुवार को उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। यानी हर ओवर में 2 से भी कम रन। उन्होंने एक विकेट भी झटका। विदर्भ ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अक्षय अपनी गेंदबाजी स्टाइल से भी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। वे आफ स्पिन के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं।
29 साल के अक्षय कनेर्वार ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के 7 मैच में 28 ओवर गेंदबाजी की है। यानी उन्हें हर मैच में 4 ओवर फेंकने का अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 100 रन दिए हैं। इकोनॉमी 3।57 की है। यह टी20 के लिहाज से बेहतरीन है। 5 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 13 विकेट भी झटके हैं। वे हैट्रिक भी ले चुके हैं। ओवरआल टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 46 विकेट झटके हैं।
अक्षय कनेर्वार इससे पहले पिछले दिनों मणिपुर के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्होंने 4 ओवर के कोटे में एक भी रन नहीं दिए और सभी 4 ओवर मेडन डाले। उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे। उनके अलावा दुनिया का अन्य कोई गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर सका है।
उन्होंने पूरे टूनार्मेंट में किसी भी मैच में अब तक 30 रन खर्च नहीं किए हैं। उन्होंने मेघालय के खिलाफ सबसे अधिक 27 रन दिए थे। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के अक्षय कनेर्वार का बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम में ड्राइवर थे। अक्षय ने 15 साल की उम्र में नागपुर के नवकेतन क्रिकेट क्लब से खेलना शुरू किया। यह क्लब विदर्भ को रणजी क्रिकेटर देने के लिए जाना जाता है।
2016 में उन्होंने झारखंड के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वे 15 मैच में 23 की औसत से 36 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 की औसत से 626 रन भी बनाए हैं। एक शतक और 2 अर्द्धशतक लगाया है। वे लिस्ट ए क्रिकेट में 50 विकेट लेने के अलावा 4 अर्द्धशतक भी जड़ चुके हैं।
Read Also : Sapna Choudhary हरियाणवी डांसर का विवादों से पुराना नाता
Read More : Lucknow Court Action सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट
Read More : Sapna Choudhary New Song ‘पतली कमर’ को रिलीज होते मिले लाखों व्यूज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.