संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
T20 World Cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप में आज होने वाले सुपर-12 के दो मुकाबलों में से पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। और इस मुकाबले की खास बात यह है कि ये दोनों टीमें टी20 में पहली बार एक-दूसरे के सामने होगीं।
इन दोनों टीमों ने आज तक एक भी टी20 मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है। यह पहला मौका है। जब ऐसा होने जा रहा है। अब देखना यह होगा कि कौन इस मौके फायदा उठाता है। और अपनी टीम को जीत दिला बढ़त हासिल करता है। यह मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे अबुधाबी में खेला जाना है।
दोनों ही टीमों का यह इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला होगा। अपने पहले मुकाबले में जहां एक टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं दूसरी टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की है।
इंग्लैंड के पहले मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हराया था। और इस मुकाबले की खास बात यह थी कि इस मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड की टीम कभी-भी वेस्टइंडीज को नहीं हरा पाई थी। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड ने यह इतिहास बदल दिया था। और इस मुकाबले को 11ओवर और 4 गेंद शेष रहते जीत लिया था।
(T20 World Cup 2021)
तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की बात करें तो उसे अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश को यह हार श्रीलंका के हाथों मिली थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 171 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। लेकिन इस स्कोर को बाग्ंलादेश के गेंदबाज डिफेंड करने में नाकाम रहे थे।
अबू धाबी की पिच भी शारजाह जैसी है और यहां भी बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है। लेकिन यह मैदान दुबई और शारजाह से काफी बड़ा है। इसलिए यहां बाउंड्री कम ही लगती है। वहीं इस मैदान पर स्पिनरों का औसत प्रति विकेट 33 रन है जबकि तेज गेंदबाजों का औसत प्रति विकेट 29 रन है।
(T20 World Cup 2021)
अत: स्पिनरों को इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली। लेकिन यहां रात के मैचों में ओस अधिक होगी। इसलिए दोपहर और शाम के मैच बहुत अलग होंगे। ओस की वजह से रात वाले मैचों में सेकंड पारी वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकता है।
(T20 World Cup 2021)
Read Also : T20 World Cup कल हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात
Read More: Brett Lee statement: भारत अब भी जीत सकता है टी-20 विश्वकप
Connect With Us: Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.