इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2021 PAK vs AFG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 24वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच से पहले हुए टॉस में अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान बाबर आजम की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना तीसरा लीग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान 5 ओवर में 43 रनों पर 4 विकेट के नुकसान पर खेल रही है।
पाकिस्तान भारत और न्यूजीलैंड को पिछले दो मैच में हरा चुका है और आज के मैच में भी वो अफगानिस्तान को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगा। बात करें अफगानिस्तान की तो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान ने एक मैच खेला है और उसे उसमें जीत मिली थी, ऐसे में अफगानिस्तान आज पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकता है। पाकिस्तान दो जीत के साथ ग्रुप बी में 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं अफगानिस्तान की टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
T20 World Cup 2021 PAK vs AFG
पाकिस्तान इस मुकाबले में जीत के दावेदार के तौर पर मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम, मो. रिजवान और फखर जमां अफगानिस्तान के अटैक का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज मो. हफीज और शोएब मलिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी और आसिफ अली ने उनका साथ बखूबी निभाया था।
Pakistan’s playing XI
बाबर आजम (कप्तान), मो. रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मो. हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हैरिस राउफ।
Afghanistan playing XI
हजरतुल्लाह जजई, मो. शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नदीबुल्लाह जारदान, असगर अफगान, मो. नबी (कप्तान), गुलबदीन नैब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।
वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook