ADVERTISEMENT
होम / खेल / T20 World Cup 2021 : अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने को उत्सुक है ये कप्तान

T20 World Cup 2021 : अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने को उत्सुक है ये कप्तान

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 17, 2021, 12:03 pm IST
ADVERTISEMENT
T20 World Cup 2021 : अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने को उत्सुक है ये कप्तान

T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 This captain is eager to make his team win the T20 World Cup title

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

T20 World Cup 2021 : ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए बेताब है। ऑस्ट्रेलिया को 23 अक्टूबर को सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना है. उनकी तैयारियां हालांकि उम्मीद के अनुरुप नहीं रही हैं क्योंकि कंगारू टीम को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read : 5 Memorable Wins In T20Is Under Kohli Leadership कोहली के नेतृत्व में T20 में 5 यादगार जीत

T20 World Cup 2021 : पांच बार वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड कप जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 साल से टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने के बेताब है। ऑस्ट्रेलियाई टीम हर बार टूर्नामेंट में फेवरेट के रूप में उतरती है लेकिन पिछले छह संस्करण में हर का सामना ही करना पड़ा । ऐसे में पांच साल लंबे अंतराल के बाद आयोजित होने जा रहे फटाफट क्रिकेट के महांकुभ में इस बार कंगारू कप्तान आरोन फिंच विजय पताका फहराने को तैयार हैं। फिंच ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले कहा है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए उत्सुक है।

सेमीफाइनल में खत्म हो जाता है कंगारू टीम का सफर (T20 World Cup 2021)

ऑस्ट्रेलिया को 2007 में सेमीफाइनल में भारत ने हराया था। इसके तीन साल बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंची जहां उसे इंग्लैंड ने हराया। फिर उसे 2012 में वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में हराया। साल 2010 में कंगारू टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था। फिंच ने आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, ‘हम अभी भी इसमें जाने के लिए बहुत आश्वस्त हैं। हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसने बहुत अधिक टी20 खेला है। हर टीम कोई भी मैच जीत सकती है, हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में सभी टीमों में मैच विजेता हैं इसलिए हमें बस सही समय पर काम करना है।’

इन दो बड़ी टीमों की झोली है अबतक खाली (T20 World Cup 2021)

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम ही अबतक टी20 विश्व खिताब हासिल क्र सकती हैं। वेस्टइंडीज ने तो दो बार ये कारनामा किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ बड़ी टीमों में शुमार दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अबतक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकी है। वह 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन उसकी झोली भी अबतक खाली है।

आज से शुरू हैं पहले राउंड के मैच (T20 World Cup 2021)

टूर्नामेंट की शुरुआत आज से ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश आपस में भिड़ेंगी. ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया शामिल हैं। राउंड 1 के मैच 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेंगे. हर ग्रुप से दो टॉप टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण में जाएंगी।

(T20 World Cup 2021)

Also Read:  Maharaja Agrasen Jayanti 2021 Wishes Messages Badhai Sandesh

Also Read : Lenovo Tab 6 5G : लेनोवो ने लॉन्च किया अपना नया टेबलेट, ये हैं कुछ ख़ास फीचर्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

T20 World cupT20 World Cup 2021

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT