Hindi News / Sports / T20 World Cup It Is Difficult To Even Be A Part Of Super 8 Team India Is Troubled By The Form Of This Veteran Player Indianews

T20 World Cup: सुपर 8 का हिस्सा बनकर भी बढ़ी मुश्किलें, इस दिग्गज खिलाड़ी के फॉर्म से परेशान टीम इंडिया-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्रुप ए के अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर सुपर 8 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन भारतीय टीम का एक दिग्गज है जिसने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है चाहे बात करें […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्रुप ए के अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर सुपर 8 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन भारतीय टीम का एक दिग्गज है जिसने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है चाहे बात करें गेंदबाजी की, बल्लेबाजी की या फिर फील्डिंग की और उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन चुका है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

 Sikkim Landslides: सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन से 6 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा पर्यटक फंसे-Indianews

TATA IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत, JioHotstar और Star Sports पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप

India team

जडेजा के प्रदर्शन से चिंतित टीम इंडिया 

इस टी20 वर्ल्ड कप में रणनीति के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अब तक सब कुछ ठीक नजर आया है, लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीनों ही मैचों में टीम की जीत में योगदान देते नजर नहीं आए हैं। रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जिनके प्लेइंग 11 में मौजूद होने से टीम का संतुलन भी बेहतर नजर आता है। जडेजा को इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 2 मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एक ओवर और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की थी। कुल 3 ओवर में जडेजा ने 17 रन दिए और एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके अलावा जडेजा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वह अपनी पारी की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

 Porsche Car Case: अगर मृतक नशे में थे तब भी.., पोर्श कार दुर्घटना में पुलिस का बड़ा दावा-Indianews

जानें कैसा रहा प्रदर्शन 

जडेजा को सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से भी एक माना जाता है, लेकिन अब तक खेले गए तीन मैचों में वह एक भी कैच नहीं पकड़ पाए हैं और न ही कोई रन आउट कर पाए हैं। भारतीय टीम को अभी ग्रुप चरण का अपना आखिरी मैच 15 जून को कनाडा की टीम के खिलाफ फ्लोरिडा के मैदान पर खेलना है, जिसके बाद भारतीय टीम सुपर 8 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी। वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां उन्होंने 7 मैचों में 21.67 की औसत से कुल 65 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं।

Tags:

India newslatest india newsnews indiaravindra jadejaT20 World cupइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue