T20 World Cup Warm up match
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pakistan की टीम आखिरी वार्मअप मैच में साउथ अफ्रीका 6 विकेट से हार गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 187 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट खोकर ही पा लिया। इस मैच में पाक कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला। हालांकि फखर जमान ने 52 रन की धमाकेदार पारी खेली। फखर जमान ने 28 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया। वहीं, पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे शोएब मलिक ने 28 और आसिफ अली ने 32 रन बनाए।
वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से रैसी वान डेर डुसेन ने शतक जमा दिया। उन्होंने 51 गेंद में 101 रन बनाए। जबकि कप्तान टेंबा बावुमा ने 42 गेंद में 46 रनों की पारी खेली। यह मैच आखिरी ओवर तक गया। 20वें ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। लेकिन रैसी वान डेर डुसेन और डेविड मिलर ने लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की बीच पहला मुकाबला 24 अक्टूबर खेला जाएगा। ये मुकाबला पूरे टूर्नामेंट में सबसे बड़ा होगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले Pakistanका वार्मअप मैच हारना उनके लिए चिंता का विषय बन गया है।
T20 World Cup
Connect With Us : Twitter Facebook