T20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी 20 वर्ल्ड कप में इंडिया और स्कॉटलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए मैंच में बेशक इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस मैच में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ने एक ऐसा शॉट मारा जिससे धोनी की याद ताजा हो गई। दरअसल, इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंद पर स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे ने हेलीकॉप्टर शॉट मारा, जोकि सीधे स्टैंड में जाकर गिरा।
जॉर्ज मुनसे ने यह छक्का बिल्कुल धोनी स्टाइल में मारा। सबसे पहले पूरे विश्व में MS Dhoni ने ही ऐसे हेलीकॉप्टर शॉट मारने शुरू किए थे। इतना ही नहीं, महेंद्र सिंह धोनी हेलीकॉप्टर शॉट मारकर ही इंडिया की जीताते थे। स्कॉटलैंड मैच तो नहीं जीत पाई लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे ने ये हेलीकॉप्टर शॉट मारकर दिल जीत लिया। जब मुनसे ने ये शॉट जड़ा तो सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही नहीं, बाकी सभी खिलाड़ी भी बस गेंद को देख रहे थे। उनके इस छक्के को देखकर सभी भौचक्के रह गए।
T20 World Cup
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों के आगे स्कॉटलैंड के खिलाड़ी घुटने टेकते नजर आए। मैच के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएत्जर 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्काटलैंड का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया और पूरी टीम 85 रन पर सिमट गई। वहीं भारत ने इस मैच को सिर्फ 6.3 ओवर में ही जीत लिया जोकि अब तक का सबसे जल्दी मैच जीतने का रिकार्ड है।
Read More : Diwali Air Pollution दिवाली पर खूब उड़ी कानून की धज्जियां और बिगड़ी दिल्ली की हवा
Connect With Us : Twitter Facebook