ADVERTISEMENT
होम / खेल / T20 World Cup Team India 2021 : टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी बाहर, 4 पास तो 6 फेल

T20 World Cup Team India 2021 : टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी बाहर, 4 पास तो 6 फेल

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 12, 2021, 11:00 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

T20 World Cup Team India 2021 : टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी बाहर, 4 पास तो 6 फेल

T20 World Cup Team India 2021

T20 World Cup Team India 2021 10 players of T20 World Cup Team India out, 4 pass and 6 fail

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
T20 World Cup Team India 2021 : आईपीएल 2021 को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है। टी20 लीग के 60 में से 58 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। यानी टूनार्मेंट खत्म होने की ओर है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के 10 खिलाड़ी लीग से बाहर हो चुके हैं। इनमें से 6 खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले सीजन के मुकाबले खराब रहा तो सिर्फ 4 का अच्छा माना जा सकता है।

कप्तान विराट कोहली भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा हालांकि पिछले साल से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। कोहली आरसीबी के कप्तान थे। टीम को एलिमिनेटर के मुकाबले में केकेआर से हार मिली।

कोहली ने मौजूदा सीजन के 15 मैच में 29 की औसत से 405 रन बनाए। स्ट्राइक रेट 119 का रहा। उन्होंने 3 अर्द्धशतक जड़े। 2020 की बात करें तो कोहली ने 15 मैच में 42 की औसत से 466 रन बनाए थे। 3 अर्द्धशतक लगाया था और स्ट्राइक रेट 121 का रहा था। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 29 की औसत से 381 रन बनाए। एक अर्द्धशतक लगाया।

पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैच में 28 की औसत से 332 रन बनाए थे। यानी रोहित के प्रदर्शन में सुधार आया है। लेकिन उनके प्रदर्शन को फिर भी संतोषजनक नहीं माना जा सकता है।

केएल राहुल का प्रदर्शन (T20 World Cup Team India 2021)

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन में निरंतरता रही है। उन्होंने मौजूदा सीजन के 13 मैच में 63 की औसत से 626 रन बनाए हैं। 6 अर्द्धशतक लगाया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा है। वे अभी भी सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। यानी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

पिछले सीजन में उन्होंने 670 रन बनाए थे। मुंबई के एक अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वे मौजूदा सीजन में बुरी तरह फेल रहे। वे 14 मैच में 23 की औसत से सिर्फ 317 रन बना सके। 2 अर्धशतक लगाया। पिछले सीजन में उन्होंने 40 की औसत से 480 रन बनाए थे और 4 अर्धशतक भी जड़ा था।

हार्दिक और ईशान भी फेल (T20 World Cup Team India 2021)

टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अभी भी चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। वे बल्ले से भी कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 12 मैच में 14 की औसत से 127 रन बनाए। स्ट्राइक रेट 113 क रहा। नाबाद 40 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

2020 में उन्होंने 14 मैच में 35 की औसत से 281 रन बनाए थे। स्ट्राइक रेट 179 का था और उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। वहीं ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने 10 मैच में 27 की औसत से 241 रन बनाए। 2 अर्धशतक लगाया और स्ट्राइक रेट 134 का रहा। पिछले सीजन में ईशान ने 14 मैच में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे। 4 अर्धशतक लगाया था। स्ट्राइक रेट 146 का था।

चाहर-भुवनेश्वर के प्रदर्शन से चिंता (T20 World Cup Team India 2021)

मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर 11 मैच में 13 विकेट ही ले सके। पिछले सीजन में उन्हें 15 विकेट मिले थे। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस बार 11 मैच में सिर्फ 6 विकेट ले सके। इकोनॉमी 8 के आस-पास रही। पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले थे।

2019 की बात करें तो उन्हें 15 मैच में 13 विकेट मिले थे। इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन ने चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि वे नई गेंद से टीम को सफलता दिलाते हैं। लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में वे ऐसा कुछ नहीं कर सके।

बुमराह और शमी की लय बरकरार (T20 World Cup Team India 2021)

पंजाब किंग्स से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मौजूदा सीजन के 14 मैच में 19 विकेट झटके। औसत 21 का जबकि इकोनॉमी 7।50 की रही। पिछले सीजन में उन्हें 20 विकेट मिले थे। वहीं मुंबई इंडियंस से खेल रहे मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 14 मैच में 21 विकेट लेकर खुद को साबित किया। औसत 20 का और इकोनॉमी 7।45 की रही। पिछले सीजन में उन्हें 27 विकेट मिले थे। यानी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं।

(T20 World Cup Team India 2021)

Also Read : Team India New Coach Selection : शास्त्री की जगह कब मिलेगा नया कोच, BCCI ने दी जानकारी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

icc t20 world cup 2021icc world cup 2021 t20T20 World Cup 2021t20 world cup 2021 india playing 11t20 world cup 2021 scheduleTeam Indiateam india squadworldcup 2021

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT