संबंधित खबरें
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
बुरी खबर! विराट कोहली को गर्मी दिखाना पड़ेगा भारी, लग सकता है बैन! धक्का कांड की जांच करेगा ICC
सैम कोंस्टास का शानदार डेब्यू, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बुमराह को लिया टारगेट, विवादों का भी हुआ सामना
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup के इतिहास में पाकिस्तान ने जब भारत को पहली बार हराया तो इसके साथ ही पाकिस्तान में जैसे खुशी की लहर दौड़ गई। मानो पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो। तो वहीं इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से ऐसे बयान भी आए जो शर्मनाक थे। ऐसा कि कुछ पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस का था। जिसके लिए उन्होंने बुधवार यानि आज के दिन सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। बता दें कि वकार यूनिस पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं।
दरसल हुआ ऐसे था कि 24 अक्टूबर को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने पाकिस्तान के टीवी चैनल पर एक क्रिकेट शो के दौरान दिए बयान में अपने कप्तान बाबर आजम और ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए कहा था कि मुहम्मद रिजवान ने हिंदू लोगों को बीच नमाज पढ़ी थी, जो उनके लिए सबसे बड़ी बात है। बता दें कि मैच जीत ने बाद मोहम्मद रिजवान ने मैदान में खडे होकर कुछ देर तक नमाज पढ़ी थी। (T20 World Cup)
इस बयान की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना हुई। चाहे वह फैन हो या फिर कोई पूर्व खिलाड़ी या फिर क्रिकेट से जुड़ा कोई अन्य सभी ने इस बात को लेकर वकार यूनिस की आलोचना की जिसके चलते उन्होनें आज ट्वीट कर अपनी इस बात पर माफी मांगी।
In the heat of the moment, I said something which I did not mean which has hurt the sentiments of many. I apologise for this, this was not intended at all, genuine mistake. Sports unites people regardless of race, colour or religion. #apologies 🙏🏻
— Waqar Younis (@waqyounis99) October 26, 2021
उन्होनें ट्वीट में कहा, “मौके की गर्मजोशी को देखते हुए मैंने कुछ ऐसा कह दिया था, जो कहने का मेरा मतलब नहीं था, जिससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं। मेरा ये बिल्कुल भी इरादा नहीं था, एक वास्तविक गलती थी। खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है। क्षमा याचना।”
For a person of Waqar Younis' stature to say that watching Rizwan offering namaz in front of Hindus was very special to him, is one of the most disappointing things I have heard. A lot of us try hard to play such things down and talk up sport and to hear this is terrible.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 26, 2021
हर्षा ने इस घटना की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि वकार यूनुस के कद के व्यक्ति के लिए यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना उनके लिए बहुत खास था, सबसे निराशाजनक चीजों में से एक है जो मैंने सुना है। हम में से बहुत से लोग इस तरह की चीजों को खेल से दूर रखने की कोशिश करते हैं अ खेल के बारे में बात करने की बहुत कोशिश करते हैं और यह सुनना भयानक है। (T20 World Cup)
Also Read : T20 World Cup 2021 टी20 के इतिहास में आज पहली बार इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगी टक्कर
Read Also : T20 World Cup कल हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात
Read More: Brett Lee statement: भारत अब भी जीत सकता है टी-20 विश्वकप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.