Hindi News / Sports / Taipei Open Badminton 2023

Taipei Open Badminton 2023: प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप

इंडिया न्यूज (India News): (Taipei Open Badminton 2023) ताइपे ओपन बैडमिंटन 2023 में खेलते हुए बुधवार ( 21 जून) को भारतीय स्टार शटलर एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले राउंड में जगह बना ली है। चीनी ताइपे के लिन यू सिएन को हराया एचएस प्रणॉय जो की अभी इंडोनेशिया ओपन […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज (India News): (Taipei Open Badminton 2023) ताइपे ओपन बैडमिंटन 2023 में खेलते हुए बुधवार ( 21 जून) को भारतीय स्टार शटलर एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले राउंड में जगह बना ली है।

चीनी ताइपे के लिन यू सिएन को हराया

एचएस प्रणॉय जो की अभी इंडोनेशिया ओपन में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद आए है उन्होने चीनी ताइपे के लिन यू सिएन को सिर्फ़ 26 मिनट में सीधे गेम में 21-11, 21-10 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक खेले गए 3 मैचों में यह प्रणॉय की दूसरी जीत थी। BWF सुपर 300 टूर्नामेंट में 2014 राष्ट्रमंडल खेल के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप ने जर्मनी के सैमुएल सियाओ को 43 मिनट में 21-15, 21-16 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह इस साल के BWF वर्ल्ड टूर में कश्यप की पहली जीत है।

हरलीन देओल की शानदार बल्लेबाजी और मेघना सिंह की घातक गेंदबाजी से गुजरात जायंट्स की धमाकेदार जीत

Taipei Open Badminton 2023

शुरुआत में ताइपे के शटलर से पिछड़ रहे थे एचएस प्रणॉय

बैडमिंटन रैंकिग में 9वें स्थान पर काबिज़ और प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय, ताइपे के शटलर के ख़िलाफ़ शुरुआत में पिछड़ रहे थे। लेकिन जल्दी ही उन्होंने शानदार वापसी की और स्कोर को 10-10 से बराबर कर लिया। इसके बाद प्रणॉय ने लगातार 9 अंक हासिल किए और उन्हें विरोधी खिलाड़ी को बढ़त हासिल करने का कोई म़ौका नहीं देते हुए 21-11 से पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में दिखाया शानदार खेल

दूसरे गेम में भी दुनिया के 183वें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी के ख़िलाफ़ एचएस प्रणॉय ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और 21-10 से जीत दर्ज करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्टो से होगा मुकाबला

हाल ही में इंडोनेशिया ओपन के सेमी-फ़ाइनल तक पहुंचने वाले और इससे पहले मलेशिया मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम करने वाले 30 वर्षीय एचएस प्रणॉय प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्टो से भिड़ेंगे।

पारुपल्ली कश्यप ने जर्मनी के सैमुएल सियाओ को हराया

इससे पहले, बैडमिंटन रैकिंग में 111वें नंबर के खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने जर्मनी के शटलर के ख़िलाफ़ अपना दबदबा बनाते हुए क़रारी शिकस्त दी। हालांकि, दुनिया के 123वें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी सैमुएल सियाओ ने कुछ बेहतरीन प्रयास किए लेकिन कश्यप ने अपने अनुभव का फ़ायदा उठाते हुए अगले राउंड में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पारुपल्ली कश्यप का सामना दुनिया के 42वें नंबर के शटलर चीनी ताइपे के सु लि यांग से होगा।

तान्या हेमंत ने एग्नेस कोरोसी को हराया 

दुनिया की 57वें नंबर की खिलाड़ी तान्या हेमंत ने रैंकिंग में 86वें स्थान पर काबिज़ हंगरी की शटलर एग्नेस कोरोसी को 31 मिनट में 21-7, 21-17 से हराया। प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में, 19 वर्षीय तान्या हेमंत विश्व नंबर 4 और टोक्यो 2020 ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से मुक़ाबला करेंगी।

इन खिलाड़ीयों को मिली हार

भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज को मलेशियाई शटलर लेओंग जुन हाओ ने 54 मिनट तक चले मुक़ाबले में 22-20, 12-21, 21-9 से मात दी। मीराबा लुवांग मैसनम को हांगकांग के पांचवीं वरीयता प्राप्त एनजी का लॉन्ग एंगस के ख़िलाफ़ 21-18, 21-17 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के एस. शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम को जापानी शटलर कांता सुनेयामा के ख़िलाफ़ 21-13, 21-5 से हार मिली।  मिथुन मंजूनाथ को ताइपे के बैडमिंटन खिलाड़ी चाउ टिएन-चेन ने एक घंटे 11 मिनट तक चले मुक़ाबले में 21-18, 14-21, 21-16 से हराया। वहीं महिला एकल में युवा भारतीय शटलर आकर्षी कश्यप को ताइपे की खिलाड़ी हुयांग हु सुन ने 10-21, 21-16, 21-11 से हराया।

ये भी पढ़ें-Indonesia Open 2023: भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहली बार सुपर 1000 टूर्नामेंट का ख़िताब किया अपने नाम

Tags:

Badminton News in HindiDAILY SPORTS NEWS IN HINDIdaily sports update in hindiHS PrannoyTaipei Open Badminton 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue