होम / टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी

Naveen Sharma • LAST UPDATED : September 19, 2022, 8:33 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) की जर्सी रविवार को रात 8 बजे लॉन्च की गई। भारत की नई जर्सी को एमपीएल स्पोर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर आयोजित हुए एक लाइव प्रोग्राम में लॉन्च किया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जर्सी को फैंस के साथ साझा किया।

जर्सी के सामने वाले हिस्से में एज़्योर ब्लू के हल्के शेड्स हैं। जबकि स्लीव्स में रॉयल ब्लू के गहरे रंग के शेड्स हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जर्सी का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है।

पेश है एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा नई टी-20 जर्सी। टीम इंडिया 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान पहली बार इस जर्सी को पहनेगी। वह इसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी पहनेगी, जो 28 सितंबर से शुरू होगी।

तस्वीर में मौजूद पुरुष खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे। जबकि तस्वीर में महिला टीम की खिलाड़ियों में रेणुका सिंह, कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी महिला क्रिकेटर शामिल थीं।

अक्टूबर-नवंबर में होना है वर्ल्ड कप

सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-2I श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली एक और घरेलू श्रृंखला पर हैं। जिसमें 3 वनडे और 3 टी-20 शामिल हैं। ये ICC टी-20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए तैयारी करने का आखिरी मौका होगा।

जो इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा। टीम इंडिया (Team India) पिछले साल टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और सुपर 12 चरण में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।

लेकिन इस बार भारतीय फैंस को अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बार टी-20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं। विराट कोहली ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद भारत की कप्तानी छोड़ दी थी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

दक्षिण अफ्रीका टी-20 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

ये भी पढ़े : आईपीएल 2023 से पहले मार्क बाउचर बने मुंबई इंडियंस के नए हेड कोच

ये भी पढ़े : कंगारूओं के खिलाफ आग उगलता है विराट का बल्ला

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

T20 World Cup: आज होगा टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन, इस बड़े खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता-Indianews
Delhi Crime: अपराधियों के सिर चढ़ा वेब स्टोरी का भूत, पुलिस से भागते समय करने लगा ये काम-Indianews
Lok Sabha Election: इतिहास में पहली बार! इस सीट पर कांग्रेस के पास नहीं है कोई उम्मीदवार-Indianews
Amit Shah: फर्जी वीडियो मामले में अमित शाह का कांग्रेस पर वार, जानें क्या कहा-Indianews
Pannun Murder Plot: भारत ने पन्नुन हत्या की साजिश मामले में की अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट की निंदा, जानें क्या कहा-Indianews
Walking Tips: वॉक करना होता है सेहत के लिए फायदेमंद, लेकिन भूलकर भी न करे ये गलतियां-Indianews
TS SSC 10th Results: आज जारी होंगे तेलंगाना 10वीं बोर्ड्स के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक-Indianews
ADVERTISEMENT