Hindi News / Sports / Ten Runs Were Scored In One Ball In The Second Test Match Between Bangladesh And South Africa

क्रिकेट मैच में 1 गेंद में बन गए 10 रन, ये करिश्मा देख क्रिकेट एक्सपर्ट रह गए दंग, हर तरफ हो रही चर्चा

BAN Vs SA 2nd Test Match: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पारी शुरू होते ही एक गेंद में 10 रन गए। इसे सुनकर पूरी दुनिया के क्रिकेट एक्सपर्ट दंग रह गए।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), BAN Vs SA 2nd Test Match: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। इसी के तहत हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चटगांव में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश की हालत खराब कर दी है। लेकिन मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ है जो क्रिकेट बहुत कम देखने को मिलता है। 

एक गेंद में बन गए 10 रन

बांग्लादेश की पारी जब शुरू हुई तो कगिसो रबाडा पारी का पहला ओवर डाल रहे थे। पहली बॉल पर कोई रन नहीं मिला। लेकिन रबाडा ने दूसरी गेंद नोबॉल फेंक दी। इस पर चार रन बाई के मिल गए और इस तरह बांग्लादेश के खाते में पांच रन जुड़ गए। बांग्लादेश की पारी शुरू होने से पहले ही उसके खाते में पेनाल्टी के पांच रन जोड़ दिए गए थे। इस तरह एक गेंद पर दस रन बन गए। 

TATA IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत, JioHotstar और Star Sports पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप

BAN Vs SA 2nd Test Match (क्रिकेट मैच में 1 गेंद में बन गए 10 रन)

पाकिस्तान अपने भिखारियों के साथ करने जा रहा है ये काम….सालाना 3.5 लाख करोड़ रुपये जुटाते हैं कंगाल पाक के भिखारी, खुलासे के बाद कॉपरेट एंप्लॉयस की उड़ी होश

क्यों मिले पेनाल्टी में 5 रन?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये पांच रन इसलिए जोड़े गए क्योंकि एम मुथुसामी पिच पर दौड़ रहे थे। इस तरह बांग्लादेश की पारी शुरू होने से पहले ही पांच रन मिल गए और फिर जब पारी शुरू हुई तो फिर दूसरी गेंद नोबॉल थी और उसपर भी बाई के चार रन मिल गए। इस तरह एक लीगल डिलीवरी पर बांग्लादेश का स्कोर 10 रन हो गए। 

’27 तो छोड़िए  47′ वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, जोकर से की केशव प्रसाद मौर्य की तुलना! सुन कर खौल जाएगा भाजपाइयों का खून

Tags:

India newsindianewssports newsSports news in hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue