India News (इंडिया न्यूज), BAN Vs SA 2nd Test Match: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। इसी के तहत हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चटगांव में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश की हालत खराब कर दी है। लेकिन मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ है जो क्रिकेट बहुत कम देखने को मिलता है।
बांग्लादेश की पारी जब शुरू हुई तो कगिसो रबाडा पारी का पहला ओवर डाल रहे थे। पहली बॉल पर कोई रन नहीं मिला। लेकिन रबाडा ने दूसरी गेंद नोबॉल फेंक दी। इस पर चार रन बाई के मिल गए और इस तरह बांग्लादेश के खाते में पांच रन जुड़ गए। बांग्लादेश की पारी शुरू होने से पहले ही उसके खाते में पेनाल्टी के पांच रन जोड़ दिए गए थे। इस तरह एक गेंद पर दस रन बन गए।
BAN Vs SA 2nd Test Match (क्रिकेट मैच में 1 गेंद में बन गए 10 रन)
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये पांच रन इसलिए जोड़े गए क्योंकि एम मुथुसामी पिच पर दौड़ रहे थे। इस तरह बांग्लादेश की पारी शुरू होने से पहले ही पांच रन मिल गए और फिर जब पारी शुरू हुई तो फिर दूसरी गेंद नोबॉल थी और उसपर भी बाई के चार रन मिल गए। इस तरह एक लीगल डिलीवरी पर बांग्लादेश का स्कोर 10 रन हो गए।