इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Training Venues For IPL 2022 Teams: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 26 मार्च से शुरू होने जा रही है जिसके लिए सभी 10 टीमों की प्रैक्टिस के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (Mumbai Cricket Association) के बांद्रा-कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डॉ. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआइ (Cricket Club of India) के साथ का फुटबाल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क की पहचान अभ्यास स्थलों को चिन्हित किया गया है। भीड़ की सीमा 25 प्रतिशत कर दी गई है और केवल कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए गए दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
खिलाड़ियों के ठहरने के लिए मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों को चुना गया है। खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे। पिछले 2 सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल बायो बबल में ही खेला जाएगा। हालांकि अभी तक की योजना के मुताबिक इस बार मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता के 40 फीसदी संख्या को मैदान में आने की इजाजत दी गई है।
Training Venues For IPL 2022 Teams
Also Read : Jadeja Statement : चिंता की क्या बात जब, माही भाई मेरे साथ
Connect With Us : Twitter | Facebook