India News (इंडिया न्यूज), Travis Head: इंडियन टीम के बाद अब ट्रेविस हेड ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाने पर लिया है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने एक बार फिर टेस्ट में टी-20 की तरह बल्लेबाजी की और महज 40 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस तूफानी फिफ्टी में हेड ने 11 चौके लगाए। पहले टेस्ट में हेड ने महज 35 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी लगाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया।
भारत को उसके घर में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त देने और WTC फाइनल 2025 का टिकट कटाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच बुधवार 29 जनवरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की। इस दौरान हेड ने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया
Travis Head scored 57 runs in just 40 balls in the first test against Sri Lanka
Travis Head opens the innings.
– Smashed a 35 ball fifty in Tests. 🥶 pic.twitter.com/ry3knfrPjV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2025
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चालीस गेंदों का सामना किया। हेड ने 57 में से 46 रन चौकों और छक्कों से बनाए। इस धमाकेदार पारी में ट्रैविस ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 142 से ज्यादा का रहा। प्रभात जयसूर्या की गेंद पर हेड का कैच दिनेश चांदीमल ने लपका। हेड और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की।
टीम इंडिया के गुनहगार बने ये 2 लोग, जानें कौन से पापों ने डुबोई अच्छे-खासे खिलाड़ियों की लुटिया
श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने से पहले हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर तहलका मचाया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड का बल्ला जमकर गरजा। इस सीरीज में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हेड ने पांच मैचों में कुल 448 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ हेड का बल्लेबाजी औसत 56 का रहा। उन्होंने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 141 गेंदों पर 140 रन बनाए। इसके अलावा गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 160 गेंदों पर 152 रनों की शानदार पारी खेली।
नसों में फैल गया है यूरिक एसिड? इस पीले फल का कर लिया जो सेवन, अंदर से नोच कर साफ करेगा सारी गंदगी!