इतिहास रचने से बस 25 रन दूर किंग कोहली! सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज़ पर विराट

Sachin Tendulkar record: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने से सिर्फ 25 रन दूर हैं और इस मुकाम तक सबसे तेज़ पहुंचने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ आगामी वनडे सीरीज़ में यह ऐतिहासिक पल जल्द देखने को मिल सकता है.

Virat Kohli: विराट कोहली एक बहुत बड़े रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब हैं. वह उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ 25 रन दूर हैं, जो सालों से सचिन तेंदुलकर के नाम था. अगर वह ये रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लेंगे, जो किसी और ने इतनी तेज़ी से नहीं किया है.

इससे पहले सिर्फ़ सचिन और कुमार संगकारा ही इस नंबर तक पहुंचे हैं, लेकिन बात यह है कि सचिन ने यह 644 पारियों में किया था, संगकारा को 666 पारियां लगीं, लेकिन कोहली सिर्फ़ 623 पारियों में 27,975 रन बना चुके हैं.

कोहली की नज़र सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

हिसाब बहुत आसान है, उनके पास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी समय है, और 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ शुरू हो रही है, तो ऐसा लगता है कि यह जल्द ही हो जाएगा.

हालांकि, इससे पहले, कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ़ विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे.

DDCA के प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने PTI को कन्फर्म किया कि कोहली 3 मैच खेलने वाले हैं, जो BCCI के सेंट्रली-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए तय किए गए मैचों से एक ज़्यादा है. वह न्यूज़ीलैंड के लिए खुद को तैयार रखने के लिए यह एक्स्ट्रा मैच खेलना चाहते हैं.

विराट के नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड

कोहली ने अपने पहले दो मैचों में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, 131 और 77 रन बनाए हैं. ऐसा करके, उन्होंने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, वह 16,000 लिस्ट A रन बनाने वाले सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए, उन्होंने यह अपनी 330वीं पारी में किया, जबकि सचिन को 391 पारियां लगी थीं.

न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में इकट्ठा हो रही है, और ऐसी चर्चा है कि कोहली कुछ एक्स्ट्रा ट्रेनिंग के लिए एक दिन पहले आ सकते हैं. 3 मैचों की सीरीज़ उसी मैदान पर 11 जनवरी को शुरू होगी.

रिकॉर्ड तोड़ने वाला साल

टेस्ट और T20I क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, विराट कोहली ने 2025 में वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाकर महानता की एक नई परिभाषा गढ़ी है. पूरी लगन के साथ 50 ओवर के फॉर्मेट में वापसी करते हुए, इस भारतीय दिग्गज ने न सिर्फ आलोचकों का मुंह बंद किया, बल्कि इस साल आधुनिक खेल के इतिहास की सबसे शानदार कहानियों में से एक भी लिखी.

साल की शुरुआत में कुछ रुकावटें आईं, जो अप्रत्याशित थीं – वापसी के पहले दो वनडे में दो बार ज़ीरो पर आउट हुए. हालांकि, यह साबित करने के लिए कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है, कोहली ने SCG में शानदार 74 रन बनाकर वापसी की.

लेकिन असली धमाका घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ, जहां उन्होंने लगातार तीन शतक जड़े, खुद को रिकॉर्ड बुक में शामिल किया और सर्वकालिक वनडे लेजेंड के रूप में अपनी पहचान बनाई.

सबसे बड़ी बात यह है कि विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज़ी से 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड सिर्फ 287 पारियों में हासिल करके तोड़ दिया.

उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 350 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसे पहले अछूता माना जाता था. इसी दौरान उन्होंने अपनी 82वीं, 83वीं और 84वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी ऐसी रफ़्तार से बनाई जो पहले कभी नहीं देखी गई, रायपुर में उनका 53वां वनडे शतक उन्हें इस फॉर्मेट में सेंचुरी का एकमात्र किंग बना गया.

Mohd. Sharim Ansari

Recent Posts

मस्क से जकरबर्ग तक: अरबपतियों के स्लीप हैक्स और भारत का नया स्लीप ट्रेंड

Sleepless Nights to Smart Sleep with Tech: स्लीप हैक्स अब हेल्थ डिवाइस से ज्यादा एक…

Last Updated: January 21, 2026 09:42:05 IST

RRB NTPC 2026 Application Status: आरआरबी एनटीपीसी का भरा है फॉर्म, तो तुरंत कर लें ये काम, वरना होगी समस्या

RRB NTPC Vacancy 2026 Application Status: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन करने वालों…

Last Updated: January 21, 2026 09:02:45 IST

Mahindra Thar से कितनी अलग है XUV 30O? दमदार ऑफ-रोड आइकन या सिटी-स्मार्ट SUV

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि ऑफ रोडिंग…

Last Updated: January 21, 2026 09:02:33 IST

Davos 2026: कौन हैं वो 7 भारतीय CEO? जो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दिखाएंगे अपना जलवा; ट्रंप की रिसेप्शन में किया गया इनवाइट

World Economic Forum: भारतीय CEOs की भागीदारी ग्लोबल इकॉनमी में देश की बढ़ती भूमिका को…

Last Updated: January 21, 2026 09:00:56 IST

कौन हैं जज विभांशु सुधीर? ASP अनुज चैधरी पर FIR का आदेश देने के बाद हुआ ट्रांसफर, अब कहां भेजे गए

Sambhal CJM Transfer: संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर को ट्रांसफर करके सिविल डिवीजन…

Last Updated: January 21, 2026 08:27:26 IST

JEE Main 2026 Exam: जेईई मेंस में हो रहे हैं शामिल, तो इन बातों पर करें फोकस, सफलता कदम चूमेगी

JEE Main 2026 Exam: आज से शुरू हो रही जेईई मेंस 2026 परीक्षा को लेकर…

Last Updated: January 21, 2026 08:11:45 IST