होम / कानपुर टेस्ट में विराट कोहली इन 5 रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

कानपुर टेस्ट में विराट कोहली इन 5 रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

Sohail Rahman • LAST UPDATED : September 27, 2024, 3:01 am IST

Virat Kohli ( विराट कोहली )

India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में विराट कोहली कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) से शुरू होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है। वैसे तो उन्होंने अब तक के क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लेकिन कानपूर टेस्ट मैच में वो इस रिकॉर्ड को बनाकर अपने क्रिकेट करियर में नगीना लगा देंगे। अगर विराट कोहली कानपुर में 35 रन बनाते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसा करते ही वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन ने इस उपलब्धि को हासिल करने में 623 इंटरनेशनल पारियां लगा दी थी। तो वहीं अगर हम विराट कोहली की बात करें तो वो अब तक 593 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 26965 रन बना चुके हैं। 

सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड भी होगा निशाने पर

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो वो सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ देंगे। वर्तमान में कोहली और ब्रेडमैन के एक समान 29-29 टेस्ट शतक हैं। इसके अलावा विराट कोहली अगर 129 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरा कर लेंगे। टेस्ट क्रिकेट में वह नौ हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। कोहली से पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं। इसके अलावा अगर हम वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वर्ल्ड क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो 17वें बल्लेबाज होंगे। 

कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने अब किसके सामने फैलाई हाथ, जानिए कौन कर रहा है इस कंगाल देश की मदद?

ये रिकॉर्ड भी होंगे विराट के निशाने पर

क्रिकेट में विराट कोहली हर दिन नया-नया रिकॉर्ड स्थापित करते हैं। कल कानपुर टेस्ट में उनकी नजर एक और रिकॉर्ड पर होगी। अगर वो कल के मैच में अपने बल्ले से 7 चौका लगाने में कामयाब होते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके हो जाएंगे। अभी उनके नाम 114 टेस्ट मैच में 993 चौके दर्ज हैं। तो वहीं उनके फील्डिंग की बात करें तो इसमें भी वो ये रिकॉर्ड बना सकते हैं। कानपुर टेस्ट में दो कैच लेते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 113 कैच लपके हैं। 2 कैच लपकते ही वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीयों में राहुल द्रविड़ पहले जबकि वीवीएस लक्ष्मण दूसरे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने 210 कैच लपके हैं जबकि लक्ष्मण ने 135 कैच लपके थे। 

पिछले 5 दिनों से क्यों प्रदर्शन कर रहीं हैं RGNUL की छात्राएं? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT