संबंधित खबरें
'जोकर कोहली'… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर किया विराट का अपमान, फोटो देखकर भड़क जाएंगे भारतीय फैंस
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा मेलबर्न टेस्ट, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने इस खास तरह से दी श्रद्धांजलि
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Virat Kohli controversial dismissal : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पूरी सीरीज की तरह अंपायरिंग सुर्खियों का कारण बन गई है। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की विकेट विवाद का मुद्दा बन गई।
हुआ यूं कि एजाज पटेल की एक गेंद विराट कोहली के बल्ले से लगकर उनके पैड पर लग गई। जिसे अंपायर ने आउट करार दिया। जैसे ही अंपायर ने कोहली को आउट दिया तो विराट ने रीव्यू ले लिया। लेकिन उसके बावजूद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और कोहली बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत की और 80 रन बना दिए। 80 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के तौर पर आउट हुआ। जिसके बाद पुजारा भी शून्य पर आउट हो गया। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए।
एजाज पटेल कोहली को बॉलिंग करवा रहे थे। एजाज ने अपनी एक बॉल पर कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। जिस पर अंपायर अनिल चौधरी ने कोहली को आउट करार दे दिया। जिसके बाद कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले में साफ दिखा की गेंद पहले कोहली के बैट से टकराई है बाद में पैड से।
लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सीधे पैड पर टकराता हुआ समझा। कोहली को आउट करार दे दिया गया। जिसके बाद कोहली डिसिजन से बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने पवेलियन की तरफ जाते वक्त गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।
भारत के चार विकेट गंवाने के बाद मयंक अग्रवाल एक तरफ जमे रहे और 196 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 13 पारियों के बाद शतकीय पारी खेली। Virat Kohli controversial dismissal
खराब फॉर्म के चलते मयंक को आस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन रोहित शर्मा को आराम और राहुल के चोट के चलने टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर उन्हें कानपुर टेस्ट में मौका दिया गया। वहां मयंक कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन आज मयंक ने फॉर्म में वापसी करते शतक जड़ दिया।
भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद बल्लेबाज मंयक अग्रवाल और कानपुर में यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने भारीतय पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई । लेकिन अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और 18 के स्कोर पर एजाज पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
एजाज ने 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। वहीं अगले ही ओवर में मगर एजाज ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका पहुंचाया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के खिलाफ भी एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने भी आउट करार दिया।
हालांकि कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें आउट की दिया गया। और कोहली 0 पर आउट हुए। हालांकि अंपायर के फैसला सुनाने के बाद कोहली निराश नजर आए। वहीं श्रेयस अय्यर का विकेट भी ऐजाज पटेल के नाम ही आया। Virat Kohli controversial dismissal
Read More : IND vs NZ 2nd Test Final Update मयंक अग्रवाल ने जड़ा करियर का चौथा शतक
Also Read : Ronaldo’s World Record : 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो
Also Read : IND vs NZ 2nd Test Live Updates चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए इशांत, रहाणे और जडेजा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.