होम / IND vs NZ 2nd Test Final Update मयंक अग्रवाल ने जड़ा करियर का चौथा शतक

IND vs NZ 2nd Test Final Update मयंक अग्रवाल ने जड़ा करियर का चौथा शतक

Harpreet Singh • LAST UPDATED : December 3, 2021, 6:02 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs NZ 2nd Test Final Update :
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 221 रन बना लिए। वहीं भारत ने 4 विकेट भी खो दिए।

ओपनर मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 25 के स्कोर पर नाबाद है। न्यूजीलैंड के लिए चारों विकेट एजाज पटेल के खाते में आए। भारत के 4 विकेट 160 के स्कोर पर ही गिर गए थे। जिसके बाद 5वें विकेट के लिए अभी तक मयंक और साहा के बीच 134 गेंदों पर 61 रनों की साझेदरी हो चुकी हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। दुसरे सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 71 रन बना लिए थे। लेकिन इस अच्छी शुरूआत के बाद भारत को लगातार तीन झटके लगे।

इसके बाद ओपरन बल्लेबाज मंयक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और स्कोर 150 के पार पहुंचाया। लेकिन अय्यर भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन मयंक अग्रवाल क्रीज पर जमे रहे और एक तरफ से भारतीय पारी को संभाले रखा। इसी के साथ मयंक ने अपना चौथा टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया।

मंयक ने जड़ा टेस्ट में चौथा शतक IND vs NZ 2nd Test Final Update

भारत के चार विकेट गंवाने के बाद मयंक अग्रवाल एक तरफ जमे रहे और 196 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 13 पारियों के बाद शतकीय पारी खेली। खराब फॉर्म के चलते मयंक को आॅस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन रोहित शर्मा को आराम और राहुल के चोट ेके चलने टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर उन्हें कानपुर टेस्ट में मौका दिया गया। वहां मयंक कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन आज मयंक ने फॉर्म में वापसी करते शतक जड़ दिया।

चौथे विकेट के लिए हुई 80 रन की साझेदारी IND vs NZ 2nd Test Final Update

भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद ओपरन बल्लेबाज मंयक अग्रवाल और कानपुर में यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने भारीतय पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई । लेकिन अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और 18 के स्कोर पर एजाज पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

एजाज पटेल के झटके चारों विकेट IND vs NZ 2nd Test Final Update

एजाज ने 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। वहीं अगले ही ओवर में मगर एजाज ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका पहुंचाया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के खिलाफ भी एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने भी आउट करार दिया।

हालांकि कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें आउट की दिया गया। और कोहली 0 पर आउट हुए। हालांकि अंपायर के फैसला सुनाने के बाद कोहली निराश नजर आए। वहीं श्रेयस अय्यर का विकेट भी ऐजाज पटेल के नाम ही आया। IND vs NZ 2nd Test Final Update

खाता भी नहीं खोल पाए कप्तान IND vs NZ 2nd Test Final Update

कानपुर टेस्ट में आराम के बाद कप्तान कोहली मुंबई इस टेस्ट में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान कोहली खाता भी नहीं खोल पाए और एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि उन्होंने रिव्यू जरूर लिया लेकिन फैसला वही रहा। पिछले 2 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। और इस मैच में भी शतक का सूखा जारी रहा और कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

चोट के चलते बाहर हुए इशांत, रहाणे और जडेजा IND vs NZ 2nd Test Final Update

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई में खेल जाएगा। वहीं मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले यानि कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की उंगलियों में चोट लग गई है, जिसके चलते वह दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं।

वहीं रवींद्र जडेजा को भी इसी मैच में हाथ में चोट लग गई थी। इसके चलते उन्हें भी दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। ये तीनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है।

खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में हुई देरी IND vs NZ 2nd Test Final Update

वहीं इस दुसरे टेस्ट मैच का टॉस 9 बजे होना था, लेकिन खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी होगी। ताजा अपटेड के अनुसार कि सुबह 11:30 टॉस होगा जबकि 12 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। वहीं मैच का पहले सेशन खराब आउटफील्ड के नाम रहा। तो वहीं दूसरा सेशन 12 बजे से 2:40 तक खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी सेशन दोपहर 3 से 5:30 के खेला जाएगा

Also Read : Ronaldo’s World Record : 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो

Also Read : IND vs NZ 2nd Test Live Updates चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए इशांत, रहाणे और जडेजा

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Mahadev Betting App Case: Sahil Khan ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 4 दिनों में 1800 किलोमीटर की थी यात्रा -Indianews
Supreme Court: झारखंड के पूर्व CM सोरेन को मिल सकती है राहत! अंतरिम जमानत याचिका पर SC ने ED को भेजा नोटिस-Indianews
Richa Chadha ने Heeramandi स्क्रीनिंग से रेखा संग वायरल पल को किया याद, बेबी बंप पर किस वाले किस्से का किया खुलासा -Indianews
Pune: मैनेजर ने सैलरी बढ़ाने से किया इनकार तो युवक कर्मचारी ने उठाया ये कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान-Indianews
Karnataka: बेटे प्रज्वल रेवन्ना के विवाद पर कर्नाटक के विधायक का बयान, कहा वीडियो 4-5 साल पुराना- indianews
Sino-Tibet Conflict: चीन-तिब्बत संघर्ष पर पेंपा त्सेरिंग का बयान, कहा- ये समाधान पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा-Indianews
रामायण के सेट पर Ranbir Kapoor को लाडली Raha की आती है याद, वैन में जाकर वीडियो कॉल पर करते हैं बात -Indianews
ADVERTISEMENT