Virat Kohli Fan Viral Video
Ranchi: रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में जब स्टार प्लेयर कोहली ने सेंचुरी बनाई, तो एक फैन ने पागलपन की सारी हदें पार कर दीं. जी हां, इसे पागलपन इसलिए कह सकते हैं क्योंकि उसने कुछ देर के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. जैसे ही विराट कोहली ने सेंचुरी बनाई, यह युवा फैन स्टैंड से कूदा, थोड़ा लड़खड़ाया, बाउंड्री लाइन पार करते हुए बुरी तरह गिरा, लेकिन रुका नहीं. आखिरकार, वह अपनी मंज़िल पर पहुंच गया.
रांची में हुई इस घटना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे विराट कोहली का यह डाई-हार्ड फैन अचानक स्टैंड से मैदान में घुसा, फिर लड़खड़ाते हुए गिरते हुए मैदान के बीच पहुंचा और फिर कोहली के पैरों में गिर पड़ा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने अपने ODI करियर की 52वीं सेंचुरी बनाई. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले प्लेयर बन गए. विराट की सेंचुरी देखकर रांची का स्टेडियम जश्न से भर गया. कोहली जश्न मनाने ही वाले थे कि अचानक उनकी नजर एक फैन पर पड़ी.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक नए वीडियो में, एक आदमी अचानक भीड़ के बीच स्टैंड से कूद जाता है. वह करीब 20 मीटर की ऊंचाई से कूदा. फिर, बाउंड्री पार करते हुए वह गिरा और तेज़ी से भागा. मैदान के बीच में पहुंचकर वह विराट कोहली के पैरों में गिर गया और उनसे आशीर्वाद मांगा.
जब यह फैन विराट कोहली से मिलने के बाद सिक्योरिटी वालों के साथ मैदान से निकल रहा था, तो उसके चेहरे पर एक अजीब सी चमक थी. उसे चोट लगी होगी, लेकिन उसकी खुशी इतनी ज़्यादा थी कि वह सारा दर्द भूल गया.
विराट कोहली की शानदार सेंचुरी और कुलदीप यादव की बेहतरीन बॉलिंग की बदौलत भारत ने रांची में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया. टीम इंडिया अभी 3 मैचों की ODI सीरीज़ में 1-0 से आगे है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा ODI बुधवार, 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…