संबंधित खबरें
शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग का तलाक, कई महीनों से अलग रह रहे थे कपल
छीने सबके फोन, CCTV कैमरों पर चिपकाय गया टेप, नीरज चोपड़ा की शादी में और क्या-क्या हुए कांड? हैरान कर देगा दावा
धनश्री से दूर होते ही चमके चहल, दिखाया अपना 'कातिलाना लुक', खोला राज, अब सिर्फ इस पर करते हैं भरोसा
शर्मनाक! छाई ऐसी कंगाली कि भारतीय खिलाड़ी को बेचने पड़ रहे हैं चाउमीन और मोमो, हालत देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
'मेरे बेटे को खतरा…', फूट-फूट कर रो पड़े संजू सैमसन के पिता, खोल कर रख दी इस क्रिकेट बोर्ड की गंदी साजिश
पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले लिया विकेट और फिर कर दी इस सुपर स्टार की नकल, सेलिब्रेशन का ये Video देख आप भी हो जाएंगे खुश
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Virat Kohli Furious over Journalist Question: दुुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्ड कप के इतिहास में 29 साल बाद पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस मैच को शुरूआत से ही एकतरफा करते हुए आसानी से मैच में जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए। मैच के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कप्तान विराट कोहली भड़क गए।
Kohli Out First Time against pak in T20 World Cup टी20 विश्व कप में पहली बार आउट हुए विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप इतिहास में मिली पहली हार के बाद भारतीय फैंस बेहद निराश हैं। भारत ने इस मैच में टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (68) और रिजवान (79) की शानदार नाबाद पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर मैच को अपने नाम किया।
पाकिस्तान के साथ मैच खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देने भारतीय कप्तान विराट कोहली पहुंचे तो कुछ उखड़े-उखड़े नजर आए। एक पत्रकार ने कोहली से सवाल पूछा कि इशान ने वार्म अप मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया था। आपको ऐसा नहीं लगता है कि कुछ चीजों में वह रोहित शर्मा से बेहतर हैं।
https://twitter.com/Rohit4everr/status/1452336176828911626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1452336176828911626%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fapni-baat-india-vs-pakistan-t20-wc-2021-virat-kohli-says-brave-question-will-you-drop-rohit-sharma-from-t20-international-22146959.html
ये सवाल सुनते ही कप्तान कोहली एकदम से भड़क गए उन्होंने कहा, “यह तो बहुत ही बहादुरी वाला सवाल है। आपको क्या लगता है सर टीम कैसी होनी चाहिए थी। देखिए जो टीम मुझे सबसे अच्छी लगी मैंने उसी के साथ आज का मुकाबला खेला। आपकी क्या राय है, क्या आप रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर कर देंगे। आप रोहित शर्मा को बाहर कर देंगे। क्या आपको पता भी है उन्होंने इससे पहले क्या किया है टी20 मुकाबलों में।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.