Hindi News / Sports / Why Did Team India Not Get The Money U19 Womens World Cup

भारतीय टीम बनी चैंपियन फिर भी ICC से क्यों नहीं मिला कोई पैसा? पीछे की वजह जान ठनक जाएगा माथा

रविवार 2 फरवरी को कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), U19 Women’s World Cup:महज 8 महीने के अंदर भारतीय क्रिकेट फैंस को एक और खुशखबरी मिली। 29 जून 2024 को टीम इंडिया ने बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अब 2 फरवरी 2025 को निक्की प्रसाद की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। रोहित की टीम की तरह निक्की और उनकी साथियों ने भी फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। लेकिन जहां सीनियर टीम को ICC की तरफ से बड़ा इनाम मिला, वहीं जूनियर महिला टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा।

क्यों नहीं मिली रकम?

रविवार 2 फरवरी को कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस तरह 2023 के बाद लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी भारत की झोली में आई है। लेकिन जहां दूसरे टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से इनामी राशि मिलती है, वहीं इस टूर्नामेंट में ऐसा नहीं हुआ। जी हां, अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से कोई इनामी राशि नहीं मिली। फाइनल के दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे और उन्होंने विजेता भारतीय टीम को विश्व कप की ट्रॉफी दी। इस दौरान हर खिलाड़ी को मेडल भी मिले, लेकिन खिलाड़ियों को कोई पैसा नहीं मिला। लेकिन यह पहली बार नहीं है कि अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम को कोई इनामी राशि नहीं मिली। दो साल पहले जब भारतीय टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था, तब भी कोई नकद इनाम नहीं मिला था। दरअसल आईसीसी की तरफ से अंडर-19 स्तर पर किसी भी विश्व कप के लिए पुरस्कार के तौर पर पैसे देने का प्रावधान नहीं है।

हारने के बाद भी खस्ता हाल पाकिस्तान को ICC ने कर दिया मालामाल,  Champions Trophy जितने पर भी भारत को मिली बस इतनी रकम, जाने क्यों?

U19 Women’s World Cup

क्या है नियम ?

कई सालों से चले आ रहे पुरुष अंडर-19 विश्व कप में भी विजेता टीम को पैसे नहीं दिए जाते। खिलाड़ियों को सिर्फ़ ट्रॉफी और विजेता पदक ही देने का नियम है। भले ही आईसीसी ने खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात न की हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ज़रूर ये काम करता रहा है और इस बार भी कर सकता है। बीसीसीआई ने ही पिछला विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम को 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। इसी तरह बीसीसीआई ने 2022 में पुरुष अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए भी बड़ी रकम का ऐलान किया था। ऐसे में अगर भारतीय बोर्ड इस बार भी कुछ ऐसा ही ऐलान करता है, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

अयोध्या में दलित लड़की की हत्या पर बिफरे राहुल गांधी, बोले- ‘प्रशासन ध्यान दिया होता तो …’

CM YOGI का विपक्ष पर वार…’जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती है’

नहर विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, 1 महीने में ही सड़कों पर दिखे गड्ढे; लोगों ने ये अपील

Tags:

U19 Women's World Cup

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue