Hindi News / Sports / Why Is The Pink Ball Used In A Day Night Test Match

Ind vs Aus: डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से ही क्यों, ऑरेंज या यलो से क्यों नहीं? जानिए, क्या है इसके पीछे का लॉजिक?

Pink Ball Test: डे-नाइट टेस्ट मैच क्यों किया जाता है पिंक बॉल का इस्तेमाल?

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pink Ball Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडीलेड में होना है जो डे-नाइट होगा और इसे जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल था तो उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि भारत इस डे-नाइट मैच में कैसा खेलेगा? लेकिन यहाँ सवाल यह है कि आखिर डे नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से ही क्यों खेल जाता है? चलिए जानते हैं।

डे-नाइट टेस्ट मैच में गेंद का रंग गुलाबी  ही क्यों?

दरअसल टेस्ट क्रिकेट सफेद जर्सी में खेला जाता है, तो इसलिए उसमें हमेशा लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल होता है, ताकि गेंद आसानी से दिखे। उसी तरह एकदिवसीय रंगीन कपड़ों में होता है, इसलिए उसमें सफेद गेंद इस्तेमाल होती है। इसी तरह डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी रंग की गेंद का इस्तेमाल किया गया। लेकिन क्यों? दरअसल शुरुआत पिंक बॉल से पहले में पीली और नारंगी जैसी कई रंगों की गेंदों को आजमाकर देखा गया, जो कैमरा फ्रेंडली नहीं थी। मैच कवर कर रहे कैमरामैन फीडबैक दिया था कि ऑरेंज कलर को कैमरा के लिए कैप्चर कर पाना काफी कठिन होता है, यह आसानी से दिखाई नहीं देती। इसके बाद ही पिंक बॉल के लिए कलर को चुना गया।

केएल राहुल के बाद पंत पर भड़के गोयनका, क्या खिलाड़ियों को खुलेआम लताड़ सकते हैं टीम के मालिक, जानिए नियम

Pink Ball Test: डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल ही क्यों?

जिसका डर था वही हुआ…Champions Trophy को लेकर आई बुरी खबर, क्रिकेट के फैंस को सबसे बड़ा झटका

16 तरह के पिंक शेड्स किए गए प्रयोग

गेंद के गुलाबी रंग पर मुहर लगने के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी कि पिंक में भी गेंद का रंग किस शेड का होना चाहिए। इसके लिए पिंक के 16 शेड्स आजमाए गए। और लास्ट में एक आइडियल शेड को चुना गया, जिसकी बनी गेंद अब डे-नाइट टेस्ट मैच में इस्तेमाल की जाती है। तो उम्मेद है कि आप समझ गए होंगे। डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है!

इस क्रिकेटर का बेटा होगा Sachin Tendulkar से बड़ा क्रिकेटर! भज्जी की भविष्यवाणी से क्रिकेट जगत को हैरान

Tags:

india vs australia 2020 testindia vs australia pink ball testindia vs australia pink ball test matchIndian Cricket TeamindianewsInida newspink ball test match historyTeam India
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue