ADVERTISEMENT
होम / खेल / Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History वेस्टइंडीज 55 रन पर हुई ढेर, इंग्लैंड ने जीता मैच

Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History वेस्टइंडीज 55 रन पर हुई ढेर, इंग्लैंड ने जीता मैच

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : October 23, 2021, 4:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History वेस्टइंडीज 55 रन पर हुई ढेर, इंग्लैंड ने जीता मैच

Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History:
वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने पस्त हो गई। इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज 14.2 ओवर में मात्र 55 रन पर आॅलआउट हो गई। टेस्ट मैच खेलने वाले किसी भी देश का टी20 में यह सबसे कम स्कोर है। वहीं अगर ओवरआॅल टी20 की बात करें तो यह तीसरा सबसे कम स्कोर है। Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 39 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। जेसन रॉय (11), जॉनी बेयरस्टो (9), मोइन अली (3) और लियाम लिविंगस्टन (1) के स्कोर पर आउट हो गए। जोस बटलर ने 22 गेंदों पर नाबाद 24 और कैप्टन मोर्गन नाबाद 7 रन बनाए।

सबसे कम स्कोर नीदरलैंड के नाम Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

2014 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम मात्र 39 रन पर ढेर हो गई। 39 रन बनाने के लिए टीम ने 10.3 खेले। यह मैच श्रीलंका के साथ खेला जा रहा था। श्रीलंका की तरफ से अजंता मेंडिस (3/12) और एंजेलो मैथ्यूज (3/16) ने नीदरलैंड के बैटिंग लाइनअप को तोड़ कर रख दिया। जवाब में श्रीलंका ने मात्र 5 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल की। Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

दूसरा लो स्कोर भी नीदरलैंड के नाम Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

श्रीलंका ने आखिरी क्वालियफायर टी-20 मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया था। जिससे सुपर-12 की तस्वीर साफ हो गई है। नीदरलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 44 रन बनाए। टीम ने 10 खेले लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई। टीम के लिए सिर्फ कॉलिन एकरमैन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। उन्होंने 11 बनाए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट चटकाए। Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History
Ind vs Pak Biggest Rivalry in T20 World Cup

श्रीलंका के सामने नीदरलैंड ने 45 रन का आसान लक्ष्य रखा। जिसे श्रीलंका ने 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान श्रीलंका ने दो विकेट खोए। ओपनर कुसर परेरा ने 24 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। यह क्वालिफायर मैचों में श्रीलंका की तीसरी जीत है। 3 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को मैन आॅफ द मैच चुना गया। Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

इंग्लैंड ने की शानदार गेंदबाजी Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उसके बाद क्रिस वोक्स ने एविन लुईस (6) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में मोईन अली ने लेंडल सिमंस (3) को आउट कर कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका दिया। स्पिनर मोईन ने इसके बाद शिमरॉन हेटमायर (9) को आउट किया।

आदिल रशीद ने झटके 4 विकेट Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उन्होंने दो रन देकर चार विकेट लिए। यह इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 2014 में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रन देकर पांच विकेट लिए थे। Wi Bowled out on 55 Third Lowest Total in T20 History

Read More : 5 controversial moments in Ind vs Pak clashes भारत और पाकिस्तान के बीच 5 विवाद, आपस में भिड़े खिलाड़ी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT