India News(इंडिया न्यूज),World Cup Final 2023: इस बार का विश्वकप कई माइनों में खास है। क्योंकि इस बार भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले अपनी जीत फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर दूसरे सेमिफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेलने को उतरने वाली हैं।
विश्वकप 2023 के फाइनल का फैंस में जबरदस्त इंतजार है। वहीं दूसरी ओर विश्व मीडिया मंच में पिच को लेकर कुछ अलग-अलग सी राय बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि, फाइनल में भारत के साथ भिड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की बयानबाजी चर्चा में है। हलाकि,ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन पैट कमिंस ने भारतीय पिचों को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होने की बात स्पष्ट की है.
World Cup Final 2023
वहीं विदेशी मीडिया के लगातार सवाल उठा रही है। बता दें कि, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को करारी मात दी थ। जिसके बाद न्यूजीलैंड की मीडिया ने पिच को लेकर विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया था। जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड की मीडया ने आरोप लगाया था कि, 15 नवंबर के भारत-न्यूजीलैंड मैच में नई पिच की जगह इस्तेमाल की गई पुरानी पिच पर मैच खेला गया, यह भारतीय टीम को मदद पहुंचाने के लिए किया गया।
वही फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, भारत में हमेशा अप्रत्याशित की उम्मीद की जाती है. हम यहां किसी भी चीज से हैरान नहीं है। इस टीम में सभी लोग लंबे समय से आईपीएल के जरिए अलग-अलग सीरीज के लिए यहां आते रहे हैं. अब हम जब अहमदाबाद पहुंचेंगे तो पिच देखेंगे और फैसला करेंगे कि हमे पहले क्या करना है। चाहे जो भी हो हमें अच्छे से करना है। बता दें कि, भारत इस टूर्नामेंट के दौरान अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक पहुंचने के रास्ते में उसने हर मैच को जीता है।
ये भी पढ़े