Hindi News / Sports / Wrestlers Protest Brij Bhushan Sharan Singh Told From Where He Will Contest In Lok Sabha

Wrestlers protest: पहलवानो के विरोध के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा -यहां से लड़ूंगा चुनाव

India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers protest: उत्तर प्रदेश के गोंडा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाजपा सांसद और WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। मैं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। बता […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers protest: उत्तर प्रदेश के गोंडा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाजपा सांसद और WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। मैं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। बता दें देश के कुछ पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उन्हेंने बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला 

  1. जनवरी में शुरू हुआ था ये पूरा मामला 

बता दें कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इस आंदोलन की शुरूआत पहलवानों ने जनवरी में की थी। पहलवानों के द्वरा बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। ऐसे में खेल मंत्रालक के दखल के बाद चंद दिनों में ये धरना खत्म हो गया था। खेल मंत्रालय ने पहलवानों की मांग पर मैरिकॉम के नेतृत्व में 7 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई। बृजभूषण को संघ के कामकाज से दूर किया गया।

2. दोबारा जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान 

23 अप्रैल को पहलवान दोबारा जंतर मंतर पर धरने पर बैठे। इसके साथ ही 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। इन पहलवानों ने 23 अप्रैल से 28 मई तक जंतर मंतर पर धरना दिया था। पहलवानों ने 28 मई को जंतर मंतर से नई संसद तक मार्च निकाला था। इसी दिन पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने मार्च की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद जब पहलवानों ने मार्च निकालने की कोशिश की थी, तो पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की हुई थी। इसके बाद पुलिस ने 28 मई को पुलिस ने पहलवानों को धरना स्थल से हटा दिया था

3.मेडल बहाने का ऐलान

पुलिस की कार्रवाई के विरोध में पहलवानों ने हरिद्वार में गंगा में अपने जीते हुए मेडल बहाने का ऐलान किया था। पहलवान हरिद्वार मेडल बहाने भी पहुंचे थे। लेकिन तब किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल बहाने से रोक दिया था। इसके साथ ही किसान यूनियन ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के मुद्दें पर बजरंग पुनिया केे साथ एक लंबी बैठक की और कहा कि 15 दिनों के अंदर इस मामले पर कर्यवाई की जाएग। जिसके बाद पहलवानों काबयान आया है कि यदि 15 दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो एक बार फिर जंतर मंतर पर धरना देंगे।

ये भी पढ़ें – Wrestlers Protest: समाधान निकलो नहीं तो जंतर मंतर पर देंगे धरना-बजरंग पुनिया

 

Tags:

Brij Bhushan Sharan SinghWrestlers protest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue