संबंधित खबरें
बुमराह की पत्नी ने की 'एडल्ट तारीफ', शरीर के इस अंग पर करने लगीं कमेंट, फोटो पर मचा बवाल
हो गया Virat Kohli की खराब किस्मत का इलाज? जानें ऐसा क्या हुआ कि अनुष्का भाभी के साथ उछल पड़े फैंस
नहीं झुकेगा भारत! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI-PCB के बीच बढ़ी रार, मैदान में उतर ICC ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Yorker King Jasprit Bumrah Success Story: जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी यॉर्कर का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं है। बुमराह के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज धराशाही हो जाते हैं। वहीं अगर वर्ल्ड कप टी-20 की बात करें तो बुमराह पर सभी की नजरें है कि वो इंडिया टीम को खिताब जिताने के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।
उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। ईएसपीएन क्रिक इन्फो पर जसप्रीत बुमराह की एक वीडियो स्टोरी शेयर की गई है। इस स्टोरी में बताया गया है कि बुमराह कैसे यॉर्कर किंग बने। यहां हम आपकों बताना चाहेंगे कि बुमराह कभी क्रिकेट अकैडमी में नहीं गए और न ही किसी स्कूल का हिस्सा रहे।
जसप्रीत बुमराह टीवी देखकर तेज गेंदबाजी सीखें है। सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है। बुमराह टीवी पर शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनुस, एलन डोनाल्ड, ब्रेट ली थे। ये सभी बुमराह के आॅनलाइन कोच थे। जिनकी गेंदबाजी को टीवी पर देखकर बुमराह ने ऐसी घातक गेंदबाजी सीखी। बुमराह इन खतरनाक गेंदबाजों के स्टीक यॉर्कर को टीवी पर देखते और फिर घर की दीवार पर अभ्यास करते थे।
जसप्रीत का बचपन काफी मुश्किलों से गुजरा है। बुमराह सिर्फ 5 साल के थे जब उनके पिता इस दुनिया से चल बसे। उनकी मां ने उन्हें पालकर बड़ा किया। वो सारा दिन घर में गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे। शोर के कारण मां की नींद न खुल जाए इसलिए वो फर्श और दीवार के बीच चौकठ पर निशाना लगाते थे। उनकी यही प्रैक्टिस से वो इतनी सफल यॉर्कर फेंकने में कामयाब हो गए और यह गेंद उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच के बाद ही बुमराह को मुंबई इंडियंस से बुलावा आ गया।
पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनको टीम इंडिया में लाने का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट का है। बुमराह ने बताया कि जॉन राइट जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, तब बुमराह को उन्होंने ही मुंबई इंडियंस के लिए सिलेक्ट किया था।
जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं। बुमराह शुरू के और आखिर के ओवर्स में कहीं भी गेंदबाजी करने में सक्षम है। वहीं पिछले कुछ सालों में बुमराह पूरे विश्व में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। भारत के वर्ल्ड कप मिशन में उनकी भूमिका अहम है।
Read More: Top 5 Fastest Triple Century in Test Cricket History टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे तेज तिहरे शतक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.