Longest Distance Train in India
Longest Distance Train in India: यह ट्रेन जो देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है, असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से गुज़रती है. 19 कोच वाली यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसे अपनी पूरी यात्रा पूरी करने में 75 घंटे लगते है. इस ट्रेन की घोषणा 2011-12 के रेलवे बजट में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर की गई थी. इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस रखा गया था.
असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है. असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होकर, यह ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत में कन्याकुमारी से जोड़ती है. अपनी यात्रा के दौरान, यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है. आधिकारिक IRCTC वेबसाइट के अनुसार विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है.
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15905/15906 है. यह हफ्ते में दो बार (मंगलवार और शनिवार) चलती है. इसमें 19 कोच हैं: 3 AC कोच, 6 जनरल कोच और 9 स्लीपर क्लास कोच है. ट्रेन में एक पैंट्री कार भी है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7:25 बजे निकलती है और लगभग 74.35 घंटे बाद रात 10:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.
विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान 59 स्टेशनों पर रुकती है. इसके रूट में डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया जंक्शन, नाहरकटिया, सिमलुगुड़ी जंक्शन, मारियानी जंक्शन, फुरकटिंग जंक्शन, दीमापुर, दीफू, लुमडिंग जंक्शन, होजाई, जागीरोड, गुवाहाटी, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, माथाभंगा, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज (बिहार), मालदा टाउन, रामपुर हाट, बर्धमान जंक्शन, डानकुनी और खड़गपुर जंक्शन शामिल हैं, जिसके बाद यह ओडिशा में प्रवेश करती है.
वहां से ट्रेन ओडिशा के बालासोर, फिर भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम जंक्शन, विशाखापत्तनम, दुव्वाडा, समालकोट जंक्शन, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, ओंगोल, नेल्लोर, रेनिगुंटा जंक्शन, काटपाडी जंक्शन, सलेम जंक्शन, इरोड जंक्शन, तिरुपुर, कोयंबटूर जंक्शन, पलक्कड़ जंक्शन, से होकर गुजरती है। त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेंगन्नूर, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, नागरकोइल जंक्शन और अंत में कन्याकुमारी पहुंचती है.
Pawan Singh Lawrence Bishnoi Gang Threat: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लखनऊ में जान से मारने…
Suryakumar Yadav T20 Captain: सौरव गांगुली ने कहा कि सूर्यकुमार यादव से कप्तानी छीन लेनी…
Brahma Muhurt Upay: हिन्दू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही शुभ समय माना जाता…
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ खास चीजें रखने से धन-दौलत और…
IPL 2026: कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि आईपीएल 2026 के मुकाबले बेंगलुरु…
Kalashtami 2025: कालाष्टमी हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. यह…