Categories: बिहार

बिहार चुनाव के लिए Amit Shah ने BJP नेताओं को क्या दी नसीहत?

Amit Shah Remark on familyism: बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election) की आहट तेज़ हो चुकी है. उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ रणनीतिकार अमित शाह ने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पार्टी नेताओं को साफ संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सचमुच सत्ता पाना चाहती है, तो उसे दो बड़ी कमज़ोरियों से बचना होगा परिवारवाद और आपसी सिर-फुटौव्वल.

पिछली गलती से सबक लेने की सलाह

अमित शाह ने भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में याद दिलाया कि पिछली बार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सत्ता की चाबी नीतीश कुमार के पास चली गई. इस बार पार्टी न सिर्फ़ सबसे बड़ी पार्टी बनना चाहती है, बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भी अपने पास रखना चाहती है. उन्होंने नेताओं को आगाह किया कि यदि आपसी झगड़े और गुटबाज़ी पर लगाम नहीं लगी तो इसका सीधा फायदा तेजस्वी यादव के महागठबंधन को मिलेगा.

रिपोर्ट से नाखुश दिखे शाह

बैठक में शाह ने साफ कहा कि उनके पास जो ज़मीनी रिपोर्ट आ रही है, वह अच्छी नहीं है. स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की आपसी खींचतान और NDA सहयोगियों से दूरी चिंता का विषय है. शाह ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि बिहार चुनाव जीतना है तो आपसी फुट डालो, राज करो वाली राजनीति बंद करनी होगी.

टिकट में परिवारवाद से करे परहेज़- शाह

अमित शाह ने दूसरी बड़ी बात टिकट वितरण को लेकर कही. उन्होंने साफ कर दिया कि किसी भी नेता को अपने परिजनों के लिए टिकट की सिफारिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई ही परिवारवाद के ख़िलाफ़ है और अगर खुद भाजपा नेता परिवारवाद को बढ़ावा देंगे तो तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेताओं के खिलाफ़ पार्टी की नैतिक बढ़त कमज़ोर पड़ जाएगी.

स्थानीय स्तर पर तालमेल पर ज़ोर

अमित शाह ने बैठक में निर्देश दिया कि भाजपा नेता हर विधानसभा सीट पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करें. उनका मानना है कि स्थानीय स्तर पर तालमेल और समन्वय मज़बूत होने से एनडीए को चुनावी लाभ मिलेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऊपरी स्तर पर सहयोगियों के साथ सामंजस्य बैठाने की ज़िम्मेदारी वे खुद संभालेंगे, लेकिन नीचे संगठन स्तर पर नेताओं को सक्रिय होना होगा.

अगली रणनीति 28 सितंबर को

शाह ने यह भी बताया कि वे 28 सितंबर को फिर से बिहार आएंगे. उस दौरान भाजपा उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगेगी, चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा तय होगी और NDA के भीतर सीट बंटवारे व सामंजस्य की अंतिम रणनीति पर चर्चा होगी.
shristi S

Share
Published by
shristi S

Recent Posts

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:35 IST

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले सावधान! सोच समझकर करें यूज वरना हो सकते हैं ‘जूस जैकिंग’ का शिकार

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:00 IST

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 20, 2025 23:59:47 IST

2026 से एमजी की कारें खरीदना होगा महंगा, JSW MG Motor India ने कीमत बढ़ाने का किया एलान

अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद…

Last Updated: December 20, 2025 23:23:18 IST