Bihar News: बिहार विधानसभा के पहले सेशन के तीसरे दिन सेंट्रल हॉल में उस समय अजीब सा माहौल बन गई. जब गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का भाषण शुरू होते ही ऑडियो सिस्टम फेल हो गया है. गवर्नव बोल रहें थे. लेकिन आवाज किसी भी सदस्य तक नही पहुंच रही थी.
Bihar Governor Arif Mohammad Khan
Bihar News: बिहार विधानसभा के पहले सेशन के तीसरे दिन सेंट्रल हॉल में उस समय अजीब सा माहौल बन गई. जब गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का भाषण शुरू होते ही ऑडियो सिस्टम फेल हो गया है. गवर्नव बोल रहें थे. लेकिन आवाज किसी भी सदस्य तक नही पहुंच रही थी.
विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ऑडियो सिस्टम की हालत से नाराज़ थीं। आवाज़ न आने पर RJD के विधायक बीच-बचाव करने लगे। इसके बाद राबड़ी देवी ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आवाज़ उठाई और सवाल किया कि भाषण क्यों नहीं सुनाई दे रहा है। गवर्नर ने सदस्यों को चुप रहने की सलाह दी और कहा, “मैं ज़ोर से बोलूंगा, तो आवाज़ सुनाई देगी।”
विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ऑडियो सिस्टम की हालत से नाराज थी. आवाज न आने पर RJD के विधायक बीच-बचाव करने लगे. इसके बाद राबड़ी देवी ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आवाज उठाई और सवाल किया कि भाषण क्यों नहीं सुनाई दे रहा है. गवर्नर ने सदस्यों को चुप रहने की सलाह दी और कहा कि ‘मैं ज़ोर से बोलूंगा, तो आवाज़ सुनाई देगी.’
गवर्नर अपना भाषण देते रहे, लेकिन पूरा सदन “साइलेंट सेशन” में बैठा रहा है. जब कई मिनट तक आवाज नहीं आई, तो सदस्य अपनी सीटों से खड़े हो गए और हंगामा करने लगे न सिर्फ़ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक भी नाराज थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में टेक्निकल स्टाफ को घूरते दिखे और अधिकारियों को तुरंत समस्या ठीक करने का निर्देश देते दिखे. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि राज्यपाल कुछ देर के लिए हैरान रह गए. करीब 15 मिनट बाद टेक्निकल टीम ने माइक ठीक किया गया. तब जाकर राज्यपाल का भाषण सुना जा सका.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खोज रहे थे और वह भी बेहद मज़ाकिया अंदाज़ में नीरज कुमार ने कहा कि ‘भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए… वो कहां गायब हो गए?’ नीरज कुमार ने विधान परिषद की लॉबी में मौजूद पत्रकारों, कर्मचारियों और अन्य विधायकों से एक ही सवाल पूछा ‘भाई तेजस्वी कहां है? तेजस्वी यादव जी दिखे हैं क्या? हमको तो नहीं दिख रहे. अगर आपको दिखें तो हमको बताइए.’
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…