Categories: बिहार

पहले पत्नी के साथ दूसरे मर्द से पति ने करवाया ये गंदा काम, फिर जो हुआ…कोर्ट तक पहुंच गया मामला!

Patna woman case: बिहार के पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर सास के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसका प्राइवेट वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश भी की. पीड़ित महिला पटना की 26 साल की है, जिसकी छह साल पहले समस्तीपुर के एक लड़के से शादी हुई थी.

महिला ने बताया कि शादी के समय लड़के वालों ने दावा किया था कि उनके पास पांच सितारा होटल है, जबकि असल में वह सिर्फ 10वीं पास था, जबकि उसकी बी.कॉम की डिग्री थी. उसने कहा कि उसके पति को आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी की बुरी आदत थी, जिसने उनकी खुशहाल ज़िंदगी बर्बाद कर दी। महिला ने कहा कि उसकी बी.कॉम की डिग्री है.

Rahul Gandhi के सभी दावे फर्जी, चुनाव आयोग ने खोल कर रख दिया झूठ का पिटारा

सट्टेबाजी में लाखों रुपये गंवा दिए

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी. शादी के एक महीने बाद उसके पति ने उसके नाम पर लोन ले लिया। पहले 35,000 रुपये, फिर 1 लाख और फिर 30,000 रुपये का लोन लिया. उसने इस पैसे से क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया. इस दौरान 2021 में उसकी बेटी हुई। सट्टेबाजी की लत के कारण, उसके पति ने बेटी को मिले पैसे भी सट्टेबाजी में लगा दिए.

महिला को प्रताड़ित किया गया

महिला ने अपने पति से कई बार गुज़ारिश की, लेकिन वह अपनी आदत नहीं बदला. परेशान होकर वह कुछ दिनों के लिए अपने मायके चली गई. जब वह ससुराल वापस जाने वाली थी, तो उसके पति ने कहा कि वह सिर्फ तभी वापस आ सकती है जब 1 लाख रुपये लाए. फिर पंचायत बुलाई गई और सभी ने पति को समझाने की कोशिश की. कुछ दिन सब ठीक रहा. लेकिन फिर पति ने उसे फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पड़ोसी युवक ने मदद की

इस दौरान, आस-पड़ोस में रहने वाले अमन कुमार नाम के एक युवक ने महिला की मदद करनी शुरू कर दी. वह चुपके से उसके लिए खाना और अपनी बेटी के लिए दूध लाता था। इससे महिला और युवक की दोस्ती हो गई.

पति ने लगाए झूठे आरोप

महिला ने बताया कि इस दौरान उसके पति ने उसे मारने की भी कोशिश की. जब उसने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हो गए. अमन भी वहां मौजूद था और पत्नी के पति के बर्ताव को देखकर वह गुस्सा हो गया। उसने कहा, “मैं तुम्हें तुम्हारे मायके ले चलता हूं.” पति ने अपनी पत्नी पर अमन के साथ अफेयर का आरोप लगाया. गुस्से में अमन ने जवाब दिया, “हां, हमारा अफेयर है.”

पति ने जबरन किसी दूसरे आदमी से महिला के माथे पर सिंदूर लगवाया

पति ने कहा कि अगर उनका सच में अफेयर है तो वे खुलेआम शादी कर लें, वरना वह दोनों को मार डालेगा. इसके बाद उसने किसी दूसरे आदमी से महिला के माथे पर सिंदूर लगवाया. इस घटना के बाद महिला अपने मायके चली गई. कुछ दिनों बाद पति ने महिला की मां को फोन करके कहा कि उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है और उसका सारा सामान और गहने वापस ले जाए.

उसने अपनी सास के साथ मारपीट की

बाद में जब सास अपनी बेटी के ससुराल गई, तो पति ने उसके साथ भी मारपीट की। उसने उसका गला भी पकड़ लिया. उसने उसका फोन भी छीन लिया. इतना सब करने के बाद भी वह संतुष्ट नहीं हुआ, उसने महिला के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और उनके प्राइवेट वीडियो अपलोड कर दिए, जिन्हें उसने खूब शेयर किया.

कोर्ट में पहुंचा मामला

महिला ने जून में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस और FIR दर्ज कराई. पति को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन तीन दिन बाद रिहा कर दिया गया. फिर एक सिविल केस भी दर्ज किया गया। फिलहाल यह मामला पटना हाईकोर्ट में है. अगली सुनवाई 11 नवंबर को है. वहीं पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहना चाहता है और तलाक नहीं चाहता.

ना मंदिर में घंटे-ना मस्जिद में लाउडस्पीकर? SC के पूर्व जज ने ऐसा क्या कहा? जिस पर मच सकता है बवाल!

Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST

Nia Sharma का ‘Revenge’ मोड ऑन! वापसी करते ही शुरू किया रिप्लेसमेंट का खेल, कौन बनेगा निया का शिकार?

Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…

Last Updated: December 26, 2025 05:51:32 IST