CAQM New GRAP Rule: दिल्ली और NCR में खराब प्रदूषण के चलते CAQM ने शनिवार को बड़ा कदम उठाय है, तथा Grap 4 के सारे नियम अब स्टेज 3 में डालने का फैसला लिया है.
New GRAP rules Delhi NCR
CAQM ने GRAP शेड्यूल में बदलाव किया है. अब पहले की तरह चार स्टेज नहीं होंगे। GRAP में सिर्फ़ तीन स्टेज होंगे: स्टेज 1, स्टेज 2, और स्टेज 3. GRAP के स्टेज 4 को अब प्रोटोकॉल से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि जब GRAP स्टेज 3 लागू होगा, यानी जब AQI 401–450 के बीच होगा, तो GRAP स्टेज 4 के तहत पहले लागू किए गए सभी सख्त उपाय अब स्टेज III के तहत लागू किए जाएंगे.
नए बदलावों के तहत, स्टेज 2 के कई उपायों को अब स्टेज I में लागू किया गया
1. लोगों को डीज़ल जनरेटर इस्तेमाल करने से रोकने के लिए बिना रुकावट बिजली सप्लाई देना.
2. जिन इलाकों में ट्रैफिक जाम की दिक्कत होती है, वहां ट्रैफिक मैनेज करने के लिए ज़्यादा स्टाफ़ लगाना.
3. अखबारों, टीवी और रेडियो के ज़रिए पॉल्यूशन अलर्ट जारी करना.
4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाना—CNG/इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाना, मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना, और ऑफ-पीक घंटों में अलग किराया लागू करना.
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सरकारी और नगर निगम के ऑफिसों का समय बदलना.
राज्य सरकारें NCR के दूसरे ज़िलों में भी ऐसे ही उपाय लागू कर सकती हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…