GRAP 4 Implemented Delhi NCR: दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए और इस क्षेत्र में हवा की क्वालिटी को और खराब होने से रोकने की कोशिश में, GRAP पर CAQM सब-कमेटी ने पूरे NCR में मौजूदा GRAP के स्टेज-IV – ‘गंभीर+’ एयर क्वालिटी (दिल्ली AQI > 450) के तहत बताए गए सभी एक्शन को तुरंत लागू करने का फैसला किया है. यह NCR में पहले से लागू मौजूदा GRAP के स्टेज I, II और III के तहत किए गए एक्शन के अलावा है. ऐसे में चलिए जानें कि इस दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा.
कहां कितना पहुंचा AQI?
डेटा के अनुसार, नरेला में AQI 432, पटपड़गंज में 431, मुंडका में 430, और बवाना, ITO और नेहरू नगर में 429 रिकॉर्ड किया गया. CPCB के डेटा के अनुसार, चांदनी चौक और पंजाबी बाग में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 423 रिकॉर्ड किया गया, जबकि सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में यह 424 था. CPCB ने बताया कि बुराड़ी क्रॉसिंग पर AQI 414 रिकॉर्ड किया गया, इसके बाद करणी सिंह शूटिंग रेंज में 409, नॉर्थ कैंपस और RK पुरम में 408-408, और ओखला फेज-2 में 404 रिकॉर्ड किया गया.
GRAP 4 में किन चीजों पर लगी रोक?
अब बात करते है सबसे अहम सवाल पर कि GRAP 4 के दौरान किन-किन चीजों पर रोक लगी है. GRAP 4 प्रतिबंधों के तहत, नेशनल हाईवे, सड़कों, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और ज़रूरी सेवाओं से जुड़े प्रोजेक्ट को छोड़कर, सभी तरह के कंस्ट्रक्शन काम पर पूरी तरह से बैन है.
इन प्रतिबंधों के तहत, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक रहेगी. सिर्फ़ जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रक, CNG और इलेक्ट्रिक ट्रक, और BS-VI इंजन वाले ट्रकों को छूट मिलेगी.
दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर-ज़रूरी हल्के कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-IV या पुराने डीज़ल इंजन वाले भारी मालवाहक वाहनों पर बैन रहेगा.
इसके अलावा दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी 10वीं और 12वीं के स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश देना होता है. यह अलग बात है कि रविवार होने से 14 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में यूपी और हरियाणा सरकार रविवार शाम को स्कूल बंद करने और वर्क फ्रॉम होम को लेकर फैसला लेंगीं.