Delhi: राजधानी में विकास की नई तस्वीर साफ झलकने लगी है. दिल्ली कैबिनेट ने आधुनिक कॉरिडोर और अन्य प्रस्तावों को मंजूर कर दिए हैं. देखें, और क्या बड़ा फैसला लिया गया.
Delhi CM
Delhi: कुछ समय में दिल्ली की भाजम सरकार अपनी एक साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में रेखा गुप्ता अपने किए चुवावी वादों को लेकर एक्टिव नजर आ रही हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई है. इसमें वित्त व्यय समिति ने दक्षिण दिल्ली के लिए सबसे जरूरी बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी दिया गया है.
इस दक्षिण दिल्ली परियोजना के तहत, MB रोड पर साकेत G-Block से पुल प्रह्लादपुर तक 6-लेन का एकीकृत एलिवेटेड रोड और दो अंडरपास भी बनेंगे. इनके निर्माण से दक्षिण दिल्ली के लोगों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
यह परियोजना के पूरी होने के बाद यह यातायात या ट्रैफिक के भार को काफी हद तक कम कर देगा, और आने-जाने की समस्याओं से भी निजात मिलेगी.
इस दक्षिण दिल्ली परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना पर करीब 1471.14 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया की यह परियोजना दक्षिण दिल्ली के लिए बहुत सुव्यवस्थित साबित होगी. यह परियोजना लगभग 5 किलोमीटर लंबी है और इसको दो भागों में बनाया जाएगा. पहला एलिवेटेड रोड साकेत जी ब्लॉसे संगम विहार तक होगा. जिसकी लंबाई 2.42 होगी. और दूसरा मां आनंदमई मार्ग से पुल प्रह्लादपुर है, जिसकी लंबाई 2.48 किलोमीटर होगी.
बादली आर बवाना औद्योगिक क्षेत्रों में दो CFC(कॉमन फैसिलिटी सेंटर) खोलने को भी मंजूरी मिली. इससे कारोबार बढ़ेगी. सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत लागू होगा. इसके तहत उद्यमी आधुनिक मशीनों का फायदा उठा सकते हैं, टेस्टिंग लैब और ट्रेनिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा. मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने बताया की इस सप्ताह से रुकी हुई पेंशन शुरू की जाएगी. होली पर EWS महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर हो गया है.
WWE के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स (Talented Superstars) में से एक रहे जेक ‘द स्नेक’ रॉबर्ट्स…
Vasant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसके साथ…
भारत में स्टार्टअप संस्कृति के बढ़ने से उद्यमिता को काफी बढ़ावा मिला है। आजकल कई…
क्रिकेटर रिंकू सिंह का AI वीडियो विवाद तेज हो गया है. हाल ही में रिंकू…
जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल ने 21 जनवरी को घोषणा की है कि संस्थापक दीपेंद्र…
यह क्रिकेट जगत (Cricket Industry) की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों (Beautiful Love Story) में से…