Categories: हरियाणा

कांग्रेस सांसद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा – 50.2 प्रतिशत कृषि परिवार कर्ज में डूबे, किसानों की हालत हुई बदतर, दोगुनी आय का वादा हुआ छलावा साबित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमाारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में देश के किसानों से वादा किया था कि वर्ष 2022 तक उनकी आय दुगनी कर दी जाएगी। परंतु अब वर्ष 2025 में भी आधिकारिक आंकड़ों और सरकारी रिपोर्टों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह वादा न केवल पूरा नहीं हुआ, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक दयनीय हो गई है। हालात ये है कि देश के लगभग 50.2 प्रतिशत कृषि परिवार कर्ज में डूबे हुए हैं।

India News (इंडिया न्यूज), Congress MP Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमाारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में देश के किसानों से वादा किया था कि वर्ष 2022 तक उनकी आय दुगनी कर दी जाएगी। परंतु अब वर्ष 2025 में भी आधिकारिक आंकड़ों और सरकारी रिपोर्टों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह वादा न केवल पूरा नहीं हुआ, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक दयनीय हो गई है। हालात ये है कि देश के लगभग 50.2 प्रतिशत कृषि परिवार कर्ज में डूबे हुए हैं।

लगभग 50.2 प्रतिशत कृषि परिवार कर्ज में डूबे हुए

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा प्रकाशित कृषि परिवारों का स्थिति मूल्यांकन सर्वेक्षण (रिपोर्ट संख्या 587) और संपूर्ण भारत ऋण और निवेश सर्वेक्षण  (रिपोर्ट संख्या 588) के अनुसार लगभग 50.2 प्रतिशत कृषि परिवार कर्ज में डूबे हुए हैं। प्रति कृषि परिवार का औसत बकाया ऋण 74,121 है। किसानों को ऋण के लिए संस्थागत बैंकों के साथ-साथ गैर-संस्थागत स्रोतों जैसे साहूकारों और रिश्तेदारों पर भी निर्भर रहना पड़ता है।

देश का किसान आत्महत्या, कर्ज और महंगाई की त्रासदी से जूझ रहा

इन तथ्यों से यह स्पष्ट है कि किसानों की आमदनी बढ़ने की बजाय, उनकी ऋण-निर्भरता बढ़ी है और आर्थिक संकट गहराया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ किए गए वादों के विपरीत केवल खोखले भाषण और जुमले दिए हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आज भी देश का किसान आत्महत्या, कर्ज और महंगाई की त्रासदी से जूझ रहा है। आंध्र प्रदेश में औसत कृषि ऋण 2,45,554, पंजाब में 2,03,249 और हरियाणा में 1,82,922 तक पहुंच गया है। इससे स्पष्ट है कि सरकार की तथाकथित किसान हितैषी योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी नहीं हैं।

यह केवल आर्थिक विफलता नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक असंवेदनशीलता का भी प्रतीक

कुमारी सैलजा ने कहा है कि इस रिपोर्ट पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यह केवल आर्थिक विफलता नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक असंवेदनशीलता का भी प्रतीक है। किसानों को राहत देने की बजाय केंद्र सरकार ने हरियाणा में फसल बीमा भुगतान में 90 प्रतिशत की कटौती को उचित ठहराया, जो कि साफ तौर पर किसानों के साथ अन्याय है। सांसद ने कहा कि केवल नकद सहायता समाधान नहीं है, बल्कि बहु-स्तरीय समर्थन प्रणाली की जरूरत है जिसमें सिंचाई, फसल अनुसंधान, मंडी तक पहुंच, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए संस्थागत ऋण की व्यवस्था शामिल हो। 

किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए ठोस और पारदर्शी योजना बनाई जाए

सांसद ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह किसानों के लिए नई और प्रभावशाली ऋण नीति बनाए, ऋण पुनर्भुगतान की शर्तों की समीक्षा करें और कृषि क्षेत्र में निवेश को प्राथमिकता दे। किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए ठोस और पारदर्शी योजना बनाई जाए, कृषि ऋण माफी की व्यापक नीति लागू की जाए,  एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कानूनी गारंटी दी जाए। अगर अब भी कृषि नीति को नहीं  सुधारा गया तो यह संकट केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक आपदा में बदल जाएगा। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी आवाज को संसद से लेकर सडक़ों तक बुलंद करती रहेगी।

Recent Posts

BMC Election 2026: मुकेश अंबानी नहीं डाल पाए वोट, वोटिंग बूथ का गेट बंद होने पर लौट गए सिक्योरिटी गार्ड

Maharashtra BMC Election 2026: महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए वोटिंग खत्म हो गई…

Last Updated: January 15, 2026 19:55:19 IST

BMC Elections 2026: मुकेश अंबानी समय पर नहीं डाल पाएं वोट, गेट हुआ बंद

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में चल रहे म्युनिसिपल चुनावों से इस वक्त की सबसे बड़ी…

Last Updated: January 15, 2026 19:40:26 IST

Hero Splendor+ vs TVS Radeon: माइलेज, कीमत और फीचर्स, डेली यूज के लिए कौन सी बेस्ट

Hero Splendor+ vs TVS Radeon: डेली यूज के लिए रफ एन टफ बाइक खरीदना चाहते…

Last Updated: January 15, 2026 19:39:07 IST

तमीम इकबाल को बताया था ‘भारत का एजेंट’, अब BCB ने कर दी छुट्टी, नजमुल इस्लाम हुए बर्खास्त

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खिलाड़ियों के कड़े विरोध के बाद नजमुल इस्लाम को फाइनेंस…

Last Updated: January 15, 2026 19:30:42 IST

शादी में बार-बार आ रही हैं अड़चनें? खरमास में करें ये 5 आसान महाउपाय, जल्द दूर हो सकती विवाह की रुकावटें

Kharmas Wedding Remedies: ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि, यदि आप शादी में रुकावट महसूस कर रहे…

Last Updated: January 15, 2026 19:23:52 IST

जम्मू का रहस्यमयी भैरव मंदिर, जहाँ 52 समुदाय करते हैं एक साथ पूजा, आस्था की अनोखी मिसाल

Mysterious Bhairav ​​Temple: यहां मांगी हुई हर मुराद पूरी, 52 समुदायों का एक साथ इक्ट्ठा…

Last Updated: January 15, 2026 18:46:47 IST