पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने सड़क पार कर रही युवती को बैड टच करने वाले मनचलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दोनों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान यूपी के बागपत जिला के सिनौली गांव निवासी प्रमोद व संजीव के रूप में हुई है।
India News (इंडिया न्यूज), Panipat Police : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने सड़क पार कर रही युवती को बैड टच करने वाले मनचलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दोनों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान यूपी के बागपत जिला के सिनौली गांव निवासी प्रमोद व संजीव के रूप में हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि बीती 24 अगस्त की देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियों वारयरल हुई थी। जिसमें एक बाइक सवार दो युवक जीटी रोड पार करती युवतियों के साथ बैड टच करते नजर आए थे। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस पर त्वरित सज्ञान लेते वीडियों की जांच पड़ताल कराई तो यह जीटी रोड लाल बत्ती चौक के नजदीक यू टर्न का मिला।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने तुरंत मनचलों की तलाश व धरपकड़ की जिम्मेदारी थाना शहर पुलिस सहित सीआईए की तीनों टीमों को सौंपी। वीडियों ने मनचले जिस बाइक पर सवार है, जांच में वह उत्तर प्रदेश के नंबर पर पंजीकृत मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बाइक नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर काबू किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान यूपी के बागपत जिला के सिनौली गांव निवासी प्रमोद व संजीव के रूप में बताई। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में युवती के साथ बैड टच की वारदाता को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों रविवार को उक्त बाइक पर सवार होकर पानीपत में कपड़े का वेस्ट लेने के लिए आए थे। बरसत रोड पर एक गौदाम में वेस्ट देखकर बाइक से वापिस यूपी जा रहे थे। इसी बीच रास्तें में जीटी रोड पर लाल बत्ती चौक के नजदीक युवती से बैड टच की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर उन्हें रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि जिला पुलिस महिला विरूद्ध अपराधों को रोकने और उनको सुरक्षा देने के लिए तत्पर है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इसके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इन मामलों की समय समय पर समीक्षा की जाती है। महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए जिला में हॉट स्पॉट प्वाइंट चिन्हित कर महिला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम, महिला थाना पुलिस की टीम व ईआरवी तैनात की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है, और उत्पीड़न या बदमाशी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Tamil Nadu School Holidays: तमिलनाडु में पांच दिन की छुट्टी निर्धारित क्यों की गई है.…
Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: अभिनेत्री नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर में पारंपरिक…
Pigeon Droppings and a Silent Public Health Crisis: कबूतर को दाना खिलाने से जुड़ी कई…
Top Lohri Songs: लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है. यह मकर संक्रान्ति के…
Board Exam Paper Leak: कर्नाटक बोर्ड की SSLC तैयारी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले…
Girl Stunt On Tree: आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का भूत लोगों के सिर…