Categories: हरियाणा

फैक्टरी से घर लोट रहे कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या मामले का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ दिया था वारदात को अंजाम

कारद गांव नजदीक स्थित फैक्टरी से घर लोट रहे कर्मचारी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश कर सीआईए टू पुलिस ने वीरवार शाम को परढाना गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों की पहचान परढाना निवासी कन्हैया, सोनीपत के छतैहरा गांव निवासी राधे श्याम, बुसाना गांव निवासी साहिल व नरेंद्र के रूप में हुई है।

India News (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : कारद गांव नजदीक स्थित फैक्टरी से घर लोट रहे कर्मचारी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश कर सीआईए टू पुलिस ने वीरवार शाम को परढाना गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों की पहचान परढाना निवासी कन्हैया, सोनीपत के छतैहरा गांव निवासी राधे श्याम, बुसाना गांव निवासी साहिल व नरेंद्र के रूप में हुई है।

चोट मारकर सभी आरोपी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना इसराना में कारद गांव निवासी रामफल पुत्र हरनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बड़ा बेटा अनिल 35 गांव से करीब एक किलो मीटर दूर स्थित ओमेट बिजनेश फैक्टरी में काम करता है। वह प्रतिदिन शाम को खाना खाने के लिए घर आता था। 30 अगस्त को रात करीब 8:30 बजे वह गावं निवासी जगमोहन उर्फ मोहन के साथ अपनी बाइक पर फैक्टरी से घर के लिए निकला था। कुछ दूर चलते ही चार पांच बाइक पर सवार होकर आए 8/10 लड़कों ने अनिल की बाइक को रूकवा लिया और डंडों, बिंडों व तेजधार हथियारों से अनिल पर हमला कर दिया। अनिल के सिर, गर्द, पैर, कमर व हाथों पर वार किए। चोट मारकर सभी आरोपी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। 

डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया

सूचना पाकर वह छोटे बेटे सुनील व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा। वहा काफी भीड़ लगी थी, अनिल घायल अवस्था में पड़ा था और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। इलाज के लिए वह अनिल को एनसी मेडिकल कॉलेज ले गए। इसके बाद आर्टियोस हॉस्पिटल में लेकर गए। वहा डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया। जहां से पीजीआई रोहतक लेकर गए। जहा अनिल का इलाज चल रहा है। आरोपियों ने जगमोहन उर्फ मोहन को कोई चोट नहीं मारी। थाना इसराना में रामफल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई थी। दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।  

सीआईए टू पुलिस टीम को आरोपियों की पहचान व धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने थाना इसराना पुलिस के अतिरिक्त सीआईए टू पुलिस टीम को आरोपियों की पहचान व धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए टू पुलिस ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर वारदात का पर्दाफास कर वीरवार शाम को चार आरोपियों परढाना निवासी कन्हैया, सोनीपत के छतैहरा गांव निवासी राधे श्याम, बुसाना गांव निवासी साहिल व नरेंद्र को परढाना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने फरार अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

रंजिश रखने लगे और दोनों ने मिलकर अनिल की हत्या करने की साजिश रची

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कन्हैया ने पुलिस को बताया वह और उसके गांव का संजीत इसी फैक्टरी में काम करते है। कुछ दिन पहले काम करने के दौरान उन दोनों की अनिल के साथ कहासुनी व गाली गलौज हो गई थी। इसके बाद वह दोनों अनिल से रंजिश रखने लगे और दोनों ने मिलकर अनिल की हत्या करने की साजिश रची। 30 अगस्त को साथी आरोपी संजीत ने उक्त तीनों साथी आरोपियों के अतिरिक्त अन्य कई साथियों को इक्कठा किया।

संजीत ने लाठी डंडों से लैस सभी साथी आरोपियों को फैक्टरी के कारद गांव में जाने वाली सड़क पर खड़ा कर दिया। अनिल जैसे ही बाइक पर सवार होकर फैक्टरी से निकला उन दोनों ने साथी आरोपियों को फोन कर इसकी जानकारी दी। फैक्टरी से थोड़ी दूर चलते ही साथी आरोपियों ने अनिल की बाइक रूकवाकर उस पर लाठी डंडों हमला कर चोट मारी और फरार हो गए थे। इसके बाद वह भी फैक्टरी से घर चला गया था।

पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

पुलिस ने शुक्रवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद करने व फरार आरोपी साजिद व अन्य साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

Recent Posts

‘बॉर्डर’ की अनसुनी कहानी: सलमान खान और अक्षय कुमार ने ठुकराया था वो रोल, जिसने रातों-रात चमका दी अक्षय खन्ना की किस्मत

फिल्म 'बॉर्डर' में 'धर्मवीर' के रोल के लिए अक्षय खन्ना पहली पसंद नहीं थे. जेपी…

Last Updated: January 13, 2026 16:28:29 IST

बढ़ गई जेप्टो और ब्लिंकिट की डिलीवरी टाइमिंग, अब 10 मिनट में नहीं मिलेगा सामान

Gig Workers Row: कंपनियों ने सरकार को आश्वासन दिया कि वे अपने ब्रांड विज्ञापनों और…

Last Updated: January 13, 2026 16:21:28 IST

Jadeja vs Raina: जब जडेजा-रैना बीच मैदान में भिड़े, मामला तह तक गरमाया, विराट बीच में कूदे, जानिए क्या था पूरा मामला

2013 ट्राइ सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए…

Last Updated: January 13, 2026 16:18:52 IST

Video: 10 लाख रुपये खर्च कर यूरोप पहुंचे भारतीय व्लॉगर, वायरल वीडियो ने दिखाया ड्रीम डेस्टीनेशन का गंदा सच

Viral Video: भारतीय ट्रैवल व्लॉगर प्रतीक सिंह ने कचरे से भरी सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों…

Last Updated: January 13, 2026 16:17:28 IST

परफ्यूम-लोशन और फिर… बैटिंग से पहले विराट कोहली खास रूटीन, लीक वीडियो ने खोले राज

Virat Kohli Pre-Batting Routine: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…

Last Updated: January 13, 2026 16:07:01 IST

Dangerous Entry of WWE: जब ‘बाघ’ के साथ रिंग में पहुंचा WWE रेसलर, दर्शकों की हो गई सिट्टी पिट्टी गुम, देखें वीडियो

WWE RAW के एक ऐतिहासिक एपिसोड में स्कॉट स्टाइनर ने बाघ के साथ एंट्री लेकर…

Last Updated: January 13, 2026 16:00:57 IST