India News (इंडिया न्यूज), Vartalaap Media Workshop : सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रैस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) चंडीगढ़ द्वारा 06 अगस्त 2025 को स्थानीय मीडिया कर्मियों के लिए पहली बार पानीपत स्थित स्काईलार्क रिसॉर्ट में “वार्तालाप” मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
वार्तालाप के नोडल अधिकारी अहमद खान, मीडिया एवं संचार अधिकारी ने बताया कि पानीपत के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सुशील अग्रवाल, रीजनल डायरेक्टर, स्किल डेवलेपमेंट विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्तालाप का उद्देश्य स्थानीय मीडिया एवं सरकार मध्य समन्वय स्थापित करना है। जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी के संचार को प्रभावी सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस मौके केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट, सहकारी विकास, ईपीएफओ, मीडिया प्रबंधन आदि क्षेत्रों हुई उपलब्धियों पर विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर दिया जाएगा। यह मीडिया वर्कशॉप स्थानीय मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने पर प्राथमिकता से ध्यान देने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव सत्रों के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण योजना एवं मंत्रालय के कार्यविधि के बारे में बताया जाएगा।
स्थानीय मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित इस मीडिया वर्कशॉप दौरान शीनम जैन, सहायक निदेशक द्वारा सूचना और प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के पीआईबी. व समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय (PRGI) एवं अन्य मीडिया इकाईयों की कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
मीडिया वर्कशॉप में मीडियाकर्मी अपने लेखों में सरकार की पहलों को शामिल करने के बारे में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि जनता इन योजनाओं से बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो। यह आयोजन मीडिया और सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, एक सुदृढ़ समाज को बनाने और सरकारी कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
Virat Kohli New Record: विराट कोहली के पास तीसरे वनडे में शतक लगाकर 7 साल…
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पिता की अपील पर "मानसिक विकलांगता" (Mental Disability) की…
Dhurandhar Movie Review: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर…
IPL 2026: आईपीएल 2026 में कुछ विदेशी खिलाड़ी सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध…
Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 5: शहर की उभरती शतरंज प्रतिभा और डीपीएस सूरत की कक्षा 2…