जयपुर में एक परिवार के बेटे का नौकर के बेट के साथ खेलने पर बहिष्कार का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. देखें, क्या है मामला
Jaipur Child News
जयपुर के एक निवासी द्वारा अपने बेटे के साथ पड़ोसी के बच्चे के साथ फुटबॉल खेलने के कारण सामाजिक बहिष्कार की कहानी ने इस बात पर एक व्यापक बहस छेड़ दी है.
यहां एक संस्थापक का दावा है कि नौकर के बच्चे के साथ खेलने के कारण उनके बेटे को दूसरे बच्चों ने बहिष्कृत कर दिया है. व्यक्ति ने बताया कि हमारे मोहल्ले के बच्चों ने मेरे बेटे का बहिष्कार कर दिया है.
इसका वजह यह है कि हम (जी हां, हम दोनों) एक नेपाली बच्चे के साथ रोजाना फुटबॉल खेलने लगे थे, जिसके पिता पड़ोस के एक घर में नौकर का काम करते हैं,” खेतरपाल ने एक पोस्ट में कहा.
यह मामला तब नजर में आने लगा जब गौरव खेतरपाल ने X सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी गली में साथ खेलने वाले बच्चों ने उनके बेटे के साथ खेलना बंद कर दिया है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसका कारण कोई आपसी झगड़ा या प्रतिद्वंद्विता नहीं है, बल्कि यह था कि पिता और पुत्र दोनों पड़ोस में घरेलू काम करने वाले एक नेपाली लड़के के साथ रोजाना खेलने लगे थे.
अपने पोस्ट में खेतरपाल ने भौतिक समृद्धि और नैतिक मूल्यों के बीच तीखा विरोधाभास दिखाया है. उन्होंने यह बताया कि गली में रहने वाले ज्यादा फैमिली वाले लोग बहुत ही सुखी और संपन्न है, जिनके पास लग्जरी कारे भी हैं, घरेलू नौकर रखे हैं और भारी समाजिक फंक्शन का आयोजन करते हैं.
फिर भी, सफलता और आधुनिकता के इस दिखावे के बावजूद, बच्चों को “नौकर के बच्चे” के साथ खेलने देना एक अदृश्य सामाजिक रेखा को पार करने जैसा माना जाता है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है.
18 जनवरी 2026 को आयोजित टाटा मुंबई मैराथन के 21वें इम्प्रैशन में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर…
Yuvraj Mehta Death: नोएडा टेक्नीशियन युवराज मेहता की मौत की पोस्ट- मॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है,…
संजय मांजरेकर ने हाल ही में विराट कोहली के प्रदर्शन के बाद सवाल उठाते हुए…
नोएडा के सेक्टर 150 में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, घने कोहरे…
PM Modi Welcomed UAE President: यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अपने परिवार के साथ…
अगर आप मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा सिग्मा को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट…