<

आखिर कौन हैं बीकानेर के डाकिया शंकरलाल जोशी? यहां जानें उनके ऊंट से डाक टिकट तक के रोमांचक सफर के बारे में

राजस्थान के बीकानेर के डाकिया शंकरलाल जोशी (Postman Shankarlal Joshi)की प्रेरणादायक कहानी (Inspirational Story) से आपको भी प्रेरणा ज़रूर लेना चाहिए. उनकी यह रोमांचक भरी कहानी इन दिनों सोशल मीडिया (Viral on social media) पर खुब सुर्खियां बटोर रही है.

Inspiring story of Postman Shankarlal Joshi: वो कहते हैं न हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है, बिल्कुल ठीक ही कहते हैं. एक ऐसे इंसान की कहानी जिससे आज आप सभी को प्रेरणा लेना चाहिए. आखिर कौन हैं राजस्थान के बीकानेर के शंकरलाल जोशी, जिनकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

कौन हैं डाकिया शंकरलाल जोशी?

राजस्थान के बीकानेर के  डाकिया शंकरलाल जोशी की प्रेरणादायक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको चारों तरफ देखने को मिलेगी. हर कोई उनके बारे में ज़ोरों-शोरों से चर्चा कर रहा है. दरअसल, उन्होंने अपने समर्पण और सालों की सेवा से एक असाधारण मुकाम हासिल किया है. जहां, उनकी तस्वीर भारतीय डाक टिकट पर छपी है. जानकारी के मुताबिक, यह सम्मान पाने वाले वह राजस्थान के पहले डाकिया बने हैं. इतना ही नहीं, उनके इस सम्मान से न सिर्फ राजस्थान का बिकानेर बल्कि पूरे देश का गौरव भी ऊँचा हो गया है.

ऊंट से साइकिल तक का सफर किया तय

शंकरलाल जोशी ने केवल 18 साल की उम्र में डाक विभाग में काम की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साल 1968 में उन्होंने ऊंट पर बैठकर डाच बांटने का काम किया था. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उस समय वह प्रतिदन ऊंट पर सवार होकर लगभग 20 से 30 किलोमीटर तक सरकारी डाक के रोज़ाना चक्कर लगाते थे. साथ ही उन्होंने अपने संघर्ष को याद करते हुए बताया कि उस दौर में ऊंट पर डाकिया को देखकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता था. हालाँकि, वो कहते हैं न समय कभी भी एक जैसे नहीं रहता है, ठीक इसी तरह जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे ऊंट की जगह साइकिल ने ले ली थी. लेकिन शंकरलाल जोशी आज भी, सरकार की डाक बांटने में पूरी तरह से मदद करते हैं और इसके अलावा वह साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं.

डाक टिकट पर कैसे छपी उनकी फोटो?

उनकी सेवा और समर्पण को सम्मानित करते हुए, डाक विभाग ने साल 1985 में जारी किए गए दो रुपए के एक डाक टिकट पर उनकी तस्वीर छापी थी. तो वहीं,  इस ऐतिहासिक टिकट पर एक सजे-धजे ऊंट के साथ, एक तरफ शंकरलाल जोशी खड़े हैं और उनके पास एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद है.यह डाक टिकट आज भी उनकी सालों की मेहनत और देश सेवा के प्रतीक को दर्शाने का काम करती है.

स्वास्थ्य के लिए जोशी चलाते हैं साइकिल

तो वहीं, जोशी जी ने अपनी लंबी और स्वस्थ उम्र का राज बताते हुए कहा कि वह प्रतिदिन चार से पाँच किलोमीटर तक साइकिल चलाते हैं, जिसपर उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से उनका शरीर स्वस्थ रहता है. तो वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपने दुख के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि कई बार उनके साथ के कई डाकिए अब या तो इस दुनिया में नहीं है या अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से जिंदगी में जूझ रहे हैं.
हालाँकि, उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वह आज भी साइकिल चलाकर खुद को फिट मानते हैं और डाक बांटने के काम को पूरी निष्ठा के साथ करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान को अपने पूरी जिंदगी भी याद रखेंगे और साथ ही इस सम्मान को कभी भी नहीं भूलेंगे. शंकरलाल जोशी सिर्फ एक डाकिया नहीं, बल्कि ईमानदारी, समर्पण और स्वस्थ जीवन शैली का एक जीता-जागता उदाहरण, हैं, जिससे आप सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

Darshna Deep

Share
Published by
Darshna Deep

Recent Posts

KSEAB SSLC Model Question Paper: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का मॉडल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें विषय-वार PDF

KSEAB SSLC Model Question Paper 2026 Released: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने…

Last Updated: January 31, 2026 11:04:22 IST

बिहार में करोड़ो के हाईवे प्रोजेक्ट्स! 13,000 करोड़ के हाईवे से राम जानकी सर्किट और नालंदा तक सीधी कनेक्टिविटी

बिहार अगले साल से नालंदा और पटना के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 13,000…

Last Updated: January 31, 2026 11:02:33 IST

Pregnancy Glow: सोनम कपूर ने रॉयल ब्लू गाउन में किया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट, इवेंट में दिखा एक्ट्रेस का ग्लो!

Sonam Kapoor: हाल ही में एक इवेंट में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनम कपूर फिर…

Last Updated: January 31, 2026 10:57:30 IST

2004 का स्टीमी लिपलॉक: वो भी दो हीरोइनों के बीच, जिसने बॉलीवुड में मचा दिया था बवाल

Amrita Arora Birthday: जब 2004 में इन दो हिरोइनों के बोल्ड किस ने बवाल मचा…

Last Updated: January 31, 2026 10:56:31 IST

कोल्ड ड्रिंक्स को स्ट्रॉ से ही क्यों पीना चाहिए? अगर सीधे पिएंगे तो क्या होगा, सच्चाई जानेंगे तो नहीं करेंगे गलती

कोल्ड ड्रिंक्स का अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक है. इसके बाद भी लोग धड़ल्ले…

Last Updated: January 31, 2026 10:52:44 IST

Budget 2026 Expectations: बजट में रेल्वे पर किया जा सकता है बड़ा ऐलान, वंदे भारत-अमृत भारत समेत 300 नई ट्रेनों की शुरूआत संभव

300 नई ट्रेनों के चलने से ट्रेनों में होने वाली भीड़ कम हो सकेगी. देखने…

Last Updated: January 31, 2026 10:52:54 IST