MLSU: इतिहास के पेपर में बड़ी गलती! ABVP के विरोध के बाद परीक्षा नियंत्रक ने थामा इस्तीफे का रास्ता

Mohanlal Sukhadia University: उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीए फोर्थ सेमेस्टर प्राइवेट के इतिहास के पेपर में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं. 95 फीसदी से ज्यादा सवाल तो आउट ऑफ सिलेबस आए. यही नहीं कई तरह की टाइपिंग गलतियां देखने को मिलीं. पेपर में ‘मराठा’ की जगह ‘पराठा’ लिखा था. घटना को सामने आने के बाद एबीवीपी ने जमकर विरोध किया तो परीक्षा नियंत्रक को इस्तीफा देना पड़ा.

दरअसल, सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुलपति के विवादास्पद बयान को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि बीए के चौथे सेमेस्टर की प्राइवेट परीक्षा के पेपर ने माहौल को फिर से गरमा दिया है. शनिवार को 1885 से 1964 तक भारत के इतिहास के पेपर में 1857 की क्रांति से जुड़े सवाल पूछे गए. भारतीय परिषद अधिनियम से जुड़े कई सवाल पूछे गए. जबकि ये विषय इस पेपर के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं है.

एबीवीपी के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा (ABVP’s Pushpendra Singh Rathore said)

एबीवीपी महानगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में पेपर की लापरवाही को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे थे. लेकिन उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक पी.एस. राजपूत को भी बुलवाया गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार करते हुए सिर्फ जांच करवाने की बात कही. राठौड़ ने कहा कि विवादित बयान के बाद विश्वविद्यालय में विवादित पेपर भी छापे जा रहे हैं. न सिलेबस का ध्यान रखा जा रहा है और न ही जिम्मेदारों के पास कोई जवाब है. ज्यादा सवाल पूछे तो राजपूत ने हाथों-हाथ परीक्षा नियंत्रक के पद से त्यागपत्र दे दिया. इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स से 2 दिनों का वक्त मांगा और जांच के बाद निर्णय की बात कही है. उन्होंने कहा कि संभाग भर से स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए आए थे.

क्या है पूरा मामला? (What is the whole matter?)

वहीं, विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार वृद्धिचंद गर्ग से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजपूत ने परीक्षा नियंत्रक के पद का लिखित इस्तीफा दिया है. राजपूत के पास अतिरिक्त कार्यभार था. इसे आगे विश्वविद्यालय स्तर पर प्रोसेस किया जाएगा. पेपर की गड़बड़ी पर जल्द जांच कर इसका समाधान किया जाएगा. बता दें कि उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स वाली मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में शनिवार से प्राइवेट स्टूडेंट्स के पेपर शुरू हुए थे. लगभग 60 सेंटर पर एग्जाम हुए. 5 हजार से ज्यादा बच्चों ने एग्जाम दिया. बीए प्राइवेट के कुल 4 पेपर अभी बाकी हैं. परीक्षा नियंत्रक के रूप में लाइब्रेरी साइंस के सहायक आचार्य पी.एस. राजपूत के पास इसका चार्ज था.

Haryana Roadways का यात्रियों को बड़ा तोहफा, जाम नहीं, केवल 6 घंटों में पहुंचेगें Chandigarh

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Share
Published by
Mohammad Nematullah

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST