Azam Khan Released: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज जेल से बाहर आ गए। वह सीतापुर जेल से सीधे रामपुर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए।
azam khan release
Azam Khan News: यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है. लंबे समय बाद आज़म खान की रिहाई हो गई है. दरअसल, सपा नेता आज़म खान रिहा हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें वो 23 महीने जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को उन्हें रिहा किया गया। रिहाई के बाद वो रामपुर के लिए रवाना हो गए। बड़ी बात ये है कि आज़म खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और अदीब आज़म भी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजम खान की रिहाई पर अखिलेश ख़ुशी से झूम उठे और उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि रामपुर में एक अधिकारी को एक्सटेंशन पर एक्टेंशन मिला है, वो अन्याय नहीं करेगा. खुशी का समय है. उम्मीद है कि उनके सभी मुकदमे खत्म होंगे. समाजवादी पार्टी सरकार बनने के बाद जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं, वो वापस लेंगे. जी हाँ ये दवा खुद अखिलेश यादव ने किया है.
जेल से बाहर आने के बाद आज़म खान अलग ही अंदाज में नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आज़म खान कला चश्मा लगाए सफ़ेद कुर्ते में शान से चल रहे हैं. आपको बता दें इनकी रिहाई से पहले सीतापुर जेल के बाहर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। जेल के बाहर बड़ी संख्या में सपा और आजम खान समर्थक मौजूद थे।
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…