Magh Mela 2026 Prayagraj: माही के सादगी ने माघ मेला में खूब सुर्खियां बटोर रही है. लोग उनके खूबसुरती का तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. देखें, कौन है यह वारयल गर्ल
Magh Mela Viral Girl
Magh Mela 2026 Prayagraj: 2025 के महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की तरह ही, 2026 के माघ मेले की माही अब चर्चा में छाई हुई है. आज के सोशल मीडिया के ट्रेंड ने उनको भी वायरल कर दिया है और वह सुर्खियों में छा गई हैं. मोनालिसा के बाद माही नाम इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
माही माघ मेले में नीम की दातुन और रुद्राक्ष की माला बेचने आई है. जिनकी कजरारी आंखें, खुबसूरत मुस्कान और सादगी भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसे लोगों ने शेयर कर के सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है. माघ मेला में आए बहुत लोगों का कहना है कि माही वहीं की निवासी है तो कुछ लोग इसे कही और का बता रहे हैं. इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है.
माघ मेले में आए लोग माही के साथ फोट क्लीक कर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहे हैं. उनका कहना है की माही का अंदाज सादगी से भरा हुआ है, उनकी सुंदरता पूरी तरह नेच्युरल है. बहुत लोग उनकी तुलना महाकुंभ मेले से वायरल हुई मोनालिसा से कर रहे हैं.
ऐसा मानना है कि धार्मिक स्थल या कहीं भी, कैमरे का दौर है और सोशल मीडिया का जमाना है तो किसी का वायरल हो जाना एक आम ट्रेंड बन गया है. पहले कुंभ मेले में कई लोग वायरल हो चुके हैं. वायरल होने के बाद वह जिधर से गुजर रही हैं, उधर उनके पास कैमरों की भीड़ लग जा रही है. इससे उनके काम पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है. उनका कहना है कि वह सामान नहीं बेच पा रही है, लोग बस फोटो खिंचाने आ रहे हैं.
Gold Silver Price Today: सोना चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही…
सर्दियों के मौसम में गाड़ी की रेंज पर काफी फर्क पड़ता है, चाहें वो गाड़ी…
आज के समय में हेल्थ कॉन्शियस लोग अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए चीनी…
संदेशे आते हैं गाना बॉर्डर फिल्म का है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी.…
Drunk Husband Video Viral: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में साफ देखा…
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा…