Who is Nidhi Saraswat
Who is Nidhi Saraswat: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की मशहूर कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत आज (9 दिसंबर) एक राजनीतिक परिवार की बहू बनने जा रही हैं. वह दिवंगत पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग उपाध्याय से शादी करेंगी. शादी गाजियाबाद के नयाब वेदांता फार्म्स में होगी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
निधि सारस्वत और चिराग उपाध्याय एक ब्राह्मण समुदाय के कार्यक्रम में मिले थे. वे 2020 से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों का आध्यात्मिकता की ओर गहरा झुकाव है. उनके साझा आध्यात्मिक हितों ने उन्हें करीब लाया और अब वे शादी कर रहे हैं.
कथावाचक निधि सारस्वत अलीगढ़ जिले के सासनी गेट इलाके की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1997 में हुआ था. वह श्रीमद् भागवत कथा, रामायण और भागवत कथा की प्रचारक हैं. उनकी बहन नेहा भी उनके साथ कथा करती हैं और भजन गाती हैं, निधि ने अपनी शुरुआती शिक्षा चिरंजीलाल गर्ल्स कॉलेज से पूरी की और 8 साल की छोटी उम्र में श्रीमद् भगवद गीता का पाठ किया.
निधि सारस्वत ने भारत के साथ-साथ यूके, यूएसए और कई अन्य देशों में भी कथावाचन किया है. उन्होंने कई मशहूर भजन गाए हैं, जिससे उनकी प्रसिद्धि विदेशों में भी काफी है. उन्हें यूके संसद से अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद् भगवद गीता विद्वान पुरस्कार और लंदन के मेयर से हार्मनी पुरस्कार जैसे सम्मान भी मिले हैं. वह एक ऐसे फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं जो दिव्यांग लोगों के लिए काम करता है. शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.
निधि को विदेश में भी कई सम्मान मिले हैं. उन्हें यूके पार्लियामेंट द्वारा इंटरनेशनल भगवद गीता स्कॉलर अवार्ड, लंदन के मेयर द्वारा हार्मनी अवार्ड और भारत में राइजिंग डॉटर्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है. निधि एक ऐसे फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं जो दिव्यांग लोगों के लिए काम करता है.
Cold Weather India 2025: उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है.…
Disha Patani: दिशा पटानी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, हाल ही में एक इवेंट में…
Today panchang 11 December 2025: आज 11 दिसंबर 2025, गुरुवार का दिन पौष माह के…
Salman Khan Personality Rights Case: एक्टर सलमान खान ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की…
Pakistan National Assembly Money Viral Video: पाकिस्तानी संसद में उन लोगों के पाखंड को उजागर कर…
SRK In Dubai Show: दुबई में एक बार फिर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने अपनी बादशाहत…