दिल्ली(16 trains running late due to fog in Northern Railway region): उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दृश्यता (Visibility) काफी कम है। विजिबिलिटी कम होने के कारण लगभग 16 ट्रेनें शुक्रवार को देरी से चल रही हैं। रेलवे की तरफ से यह जानकरी दी गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ,गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल देरी से चल रही है।
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वहीं विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, बलरामपुर -ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस एक घंटे तक की देरी से चल रही है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार करने के कारण यात्री काफी परेशान देखे गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग और पालम में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले आईएमडी ने बुधवार को जानकारी दी थी कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है।