7 Arrest in land Scam: ईडी ने भूमि घोटाला मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कल इस मामले को लेकर ईडी ने आईएएस छवि रंजन के आवास सहित 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अफसर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानु प्रताप प्रसाद और फैयाज खान हैं। अफसर अली रिम्स अस्पताल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट का कर्मी है, भानु प्रताप प्रसाद अंचल अधिकारी है उनके घर से भारी मात्रा में जमीन के कागज बरमाद किए गए थे। बाकी पांच लोग जमीन दलाल है जो फर्जी कागज बनाने का काम करते है।
रांची जिले के रातू और नामकुम के अंचल अधिकारियों तो वही हिंदपीढ़ी इलाके में जमीन दलालों के यहां भी छापेमारी की गई थी। छवि रंजन की पत्नी के जमशेदपुर वाले घर पर भी छापेमारी हुई थी। छवि रंजन इस वक्त झारखंड में समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह रांची जिले के डीसी थे तब यह घोटाला हुआ था।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, छवि रंजन काफी समय से ईडी की रडार पर थे। उनपर कई अंचल अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है जिसमें नियमों का भारी उल्लंघन किया गया।
भारतीय सेना की जमीन बेचने के मामले में ईडी पहले से जांच कर रही है। रांची के बरियातू इलाके में 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का यह मामला है। इसमें भी छवि रंजन रडार पर है। कोलकाता के कारोबारी व जेल में बंद अमित अग्रवाल तथा विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, दिलीप घोष नाम के व्यक्ति मामले में आरोपी है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.