Hindi News / Top News / Aftab Used To Write A Note Of How Many Pieces Of Shraddhas Body Were Located

श्रद्धा हत्याकांड में खुलासा: श्रद्धा की लाश के कितने टुकड़ो का कहां लगाया ठिकाना, इसका नोट लिखता था आफताब

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) हत्याकांड में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला हत्या करने के बाद श्रद्धा की लाश के टुकड़ों का हिसाब किताब रखता था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने छह महीने पुराने हत्या के इस मामले को सुलझाते हुए […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) हत्याकांड में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला हत्या करने के बाद श्रद्धा की लाश के टुकड़ों का हिसाब किताब रखता था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने छह महीने पुराने हत्या के इस मामले को सुलझाते हुए आफताब को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने और उन्हें ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि आफताब इस बारे में एक रफ़ नोट लिखता था कि उसने श्रद्धा के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए हैं।

बचे बॉडी पार्ट्स की तलाशी अभियान जारी

जानकारी के अनुसार बता दें कि आफताब और श्रद्धा के छतरपुर फ्लैट से पुलिस को यह रफ़ साइट प्लान मिला है। इसी के आधार पर पुलिस बाकी बचे बॉडी पार्ट्स के लिए तलाशी अभियान चला रही है। इसी रफ़ साइट प्लान के जरिये 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी गुरुग्राम और महरौली के जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। इस रफ़ साइट नोट का जिक्र दिल्ली पुलिस ने अपनी रिमांड एप्लिकेशन में भी किया था।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Shraddha Murder Case.

इस नोट से जांच और शव के टुकड़े खोजने में मिलेगी मदद

क्राइम स्पॉट यानी आफताब के घर से बरामद साइट प्लान (नक्शा) को लेकर पुलिस का कहना है कि इससे श्रद्धा हत्याकांड की जांच और शव के टुकड़े खोजने में मदद मिल सकती है। आफताब ने जहां-जहां श्रद्धा के शव के टुकड़े ठिकाने लगाए, उन जगहों के बारे में उसने घर के अंदर एक कच्चा नक्शा भी तैयार करके रखा था, जिससे आगे श्रद्धा की लाश के टुकड़े तलाशने में मदद मिलने की संभावना है।

श्रद्धा के शव के कई हिस्से जंगल से किए बरामद

इस बीच, आफताब को रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में मंगलवार को दलीलें दी कि श्रद्धा के शव के कई हिस्से आरोपी आफताब के डिस्क्लोजर/ निशानदेही पर जंगल से बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धा का जबड़ा बीते 20 नवंबर को जंगल से आफताब की निशानदेही पर ही रिकवर किया गया। दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि मौका ए वारदात पर सीएफएसएल की टीम को भी निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया था।

बता दें कि आफताब की रिमांड को 4 दिन और बढ़ाने की अदालत से मांग करते हुए अधिकारी ने कहा कि अभी इस मामले में आफताब की निशानदेही पर कुछ और बॉडी पार्ट्स के साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करना बाकी है, लिहाजा अभी रिमांड में पूछताछ की जरूरत है। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा इस मामले में परिस्थिति जन्य साक्ष्यों और सभी कड़ियों को आपस में जोड़ने के लिए भी आफताब से आगे पूछताछ की जरूरत है।

Tags:

Aftab Ameen Poonawaladelhi body choppedShraddha Aftab NewsShraddha Walkar Murderआफताब अमीन पूनावालाआफताब पूनावालाश्रद्धा वालकर हत्याकांड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue