India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आज मंच कार्यक्रम में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने विजन के बारे में बताते हुए कहा कि देश में पशुपालन के विजन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसान के नाते कहना चहाता हूं कि पीएम मोदी ने सबसे अहम फैसले पशुपालन को लेकर लिए हैं। कोरोना वैक्सीन से पहले देश के सभी पशुओं को वैक्सीन देने का निर्णय प्रधानमंत्री जी ने लिया। इसके लिए उन्होंने 13 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो रहा है।
India News Manch 2023
उन्होंने कहा कि जब भी हमारे प्रॉडेक्ट बाहर जाते है तो लोग बीमारी को लेकर सवाल करते हैं। लेकिन अब हमारे प्रॉडेक्ट में जो बाधा आ रही थी वो खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि जो नागरिकों के लिए 108 अंबुलेस थी अब देश के पशुओं के लिए भी मोदी सरकार ने अंबुलेस के लिए फैसला लिया।
उन्होंने DMK नेता के गऊ-मूत्र के सवाल पर कहा कि जो गऊ-मूत्र वाले प्रदेश को जीत रहा है वो पूरे भारत को जीतकर बैठा है। इन नेताओं को सोच समझ कर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा – ये देश कृष्ण का देश है यहां गाए पाली जाती है, लेकिन लेकिन आप ऐसी बात करते है..इस देश में गाए को लेकर अर्थधन गऊ पर आधारित था…इस संसार में सिर्फ गऊ का मल और मूत्र ही पवित्र है। हर घर में इसका प्रयोग किया जाता है।
सनातन के शत्रुओं वाले सवाल का जवाब देकर पुरुषोत्तम कहते हैं कि मोदी जी केवल विकास की राजनीति पर भरोसा करते हैं। विपक्ष केवल बातें बनाता है। कोई काम नहीं करता। विश्व के बड़े नेता पीएम मोदी का सम्मान करते हैं तो ऐसे नेता के बारे में विपक्ष कुछ भी कहते रहता है।
Also Read: