Hindi News / Top News / Animal Husbandry Minister Purushottam Rupala Told Pm Modis Vision On India News Manch Said This On The Statement Of Dmk Leader

India News Manch 2023: इंडिया न्यूज मंच पर पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया पीएम मोदी का विजन, DMK नेता के बयान पर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आज मंच कार्यक्रम में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हुए। पशुपाल […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आज मंच कार्यक्रम में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हुए।

पशुपाल के विजन पर की बात

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने विजन के बारे में बताते हुए कहा कि देश में पशुपालन के विजन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसान के नाते कहना चहाता हूं कि पीएम मोदी ने सबसे अहम फैसले पशुपालन को लेकर लिए हैं। कोरोना वैक्सीन से पहले देश के सभी पशुओं को वैक्सीन देने का निर्णय प्रधानमंत्री जी ने लिया। इसके लिए उन्होंने 13 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो रहा है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

India News Manch 2023

पशुओं के लिए चलाई गई एंबुलेस- रूपाला

उन्होंने कहा कि जब भी हमारे प्रॉडेक्ट बाहर जाते है तो लोग बीमारी को लेकर सवाल करते हैं। लेकिन अब हमारे प्रॉडेक्ट में जो बाधा आ रही थी वो खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि जो नागरिकों के लिए 108 अंबुलेस थी अब देश के पशुओं के लिए भी मोदी सरकार ने अंबुलेस के लिए फैसला लिया।

DMK नेता पर क्या कहा?

उन्होंने DMK नेता के गऊ-मूत्र के सवाल पर कहा कि जो गऊ-मूत्र वाले प्रदेश को जीत रहा है वो पूरे भारत को जीतकर बैठा है। इन नेताओं को सोच समझ कर बोलना चाहिए।  उन्होंने कहा – ये देश कृष्ण का देश है यहां गाए पाली जाती है, लेकिन  लेकिन आप ऐसी बात करते है..इस देश में गाए को लेकर अर्थधन गऊ पर आधारित था…इस संसार में सिर्फ गऊ का मल और मूत्र ही पवित्र है। हर घर में इसका प्रयोग किया जाता है।

डेवलपमेंट की राजनीति- पुरुषोत्तम

सनातन के शत्रुओं वाले सवाल का जवाब देकर पुरुषोत्तम कहते हैं कि मोदी जी केवल विकास की राजनीति पर भरोसा करते हैं। विपक्ष केवल बातें बनाता है। कोई काम नहीं करता। विश्व के बड़े नेता पीएम मोदी का सम्मान करते हैं तो ऐसे नेता के बारे में विपक्ष कुछ भी कहते रहता है।

Also Read:

Tags:

Hindi NewsIndia newsIndia News EntertainmentIndia News Manch 2023India News Manch 2023 Livelatest newslatest news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue